मतदाता दिवस पर निकली जागरूकता रैली

: मतदाता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में सीओ राकेश सहाय की अध्यक्षता में जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली में उत्क्रमित मध्य विद्यालय ब्लॉक कॉलोनी के छात्र-छात्राओं के साथ प्रखंड एवं अंचल कर्मी तथा बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए इस अवसर पर हाथ में बैनर तथा स्लोगन लिखा हुआ तख्तियां लेकर नारे लगा कर लोगों को जागरूक किया। रैली प्रखंड कार्यालय से प्रारंभ होकर एनएच 75 मेन रोड से चरका पत्थर बस स्टैंड होते हुए पुन: प्रखंड कार्यालय आकर समाप्त हुआ। इस दरमियान अंचलाधिकारी राकेश शहर में ग्रामीणों को मताधिकार का पाठ पढ़ाया। रैली में मुख्य रूप से पंचायत सेवक संजय पाठक, बीसीओ अजय शुक्ला शिक्षक विष्णु कांत प्रसाद सहित कई लोग थे। इधर आदर्श मध्य विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा भी जागरूकता रैली निकाली गई जो मेराल बाजार होते हुए बस स्टैंड, हॉस्पिटल चौक से होकर पुन: विद्यालय पहुंचकर रैली समाप्त हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jan 2019 04:55 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jan 2019 04:55 PM (IST)
मतदाता दिवस पर निकली जागरूकता रैली
मतदाता दिवस पर निकली जागरूकता रैली

मेराल: मतदाता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में सीओ राकेश सहाय के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली में उत्क्रमित मध्य विद्यालय ब्लॉक कॉलोनी के छात्र-छात्राओं के साथ प्रखंड एवं अंचलकर्मी तथा बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस अवसर पर हाथ में बैनर तथा स्लोगन लिखा हुआ तख्तियां लेकर नारे लगा कर लोगों को जागरूक किया। रैली प्रखंड कार्यालय से प्रारंभ होकर एनएच 75 मेन रोड से चरका पत्थर बस स्टैंड होते हुए पुन: प्रखंड कार्यालय आकर समाप्त हुई। इस दौरान राकेश सहाय ने ग्रामीणों को मताधिकार के महत्व के बारे में जानकारी दी। रैली में पंचायत सेवक संजय पाठक, बीसीओ अजय शुक्ला शिक्षक विष्णु कांत प्रसाद सहित कई लोग थे। इधर आदर्श मध्य विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा भी जागरूकता रैली निकाली गई जो मेराल बाजार होते हुए बस स्टैंड, हॉस्पिटल चौक से होकर पुन: विद्यालय पहुंचकर रैली समाप्त हुई।

chat bot
आपका साथी