शौचालय की धीमी गति पर एसडीओ ने जताई नाराजगी

गढ़वा : सदर प्रखंड के बेलचंपा पंचायत के पंचायत भवन में विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की गई। बैठ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 May 2018 06:22 PM (IST) Updated:Sat, 12 May 2018 06:22 PM (IST)
शौचालय की धीमी गति पर एसडीओ ने जताई नाराजगी
शौचालय की धीमी गति पर एसडीओ ने जताई नाराजगी

गढ़वा : सदर प्रखंड के बेलचंपा पंचायत के पंचायत भवन में विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की गई। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान एसडीओ ने कहा कि बेलचंपा पंचायत में शौचालय निर्माण का कार्य बहुत धीमी गति से चल रही है। इस पर नाराजगी जताते हुए पंचायत प्रतिनिधि को फटकार भी लगाई। पंचायत में राशि आने के बाद भी पंचायत का समुचित विकास नहीं हो पा रहा है। एसडीओ ने बताया कि उपायुक्त के निदेशानुसार गढ़वा जिले को ओडीएफ करने का निर्णय लिया गया है। उसकी को देखते हुए सभी पंचायत में तेज से शौचालय निर्माण का कार्य किया जा रहा है। एक प्रखंड के दो- दो पंचायत को ओडीएफ 15 मई तक करना है। जो पंचायत 15 मई तक ओडीएफ हो जाएगा उस पंचायत के प्रतिनिधि को सम्मानित किया जाएगा। एसडीओ ने बताया कि विकास कार्य से किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी