31 तक नगर उंटारी प्रखंड होगा ओडीएफ : बीडीओ

नगर उंटारी : प्रखंड के सभी पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, मुखिया एवं स्वयंसेवकों की बैठक मंगलवार को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 May 2018 04:30 PM (IST) Updated:Tue, 08 May 2018 04:30 PM (IST)
31 तक नगर उंटारी प्रखंड होगा ओडीएफ : बीडीओ
31 तक नगर उंटारी प्रखंड होगा ओडीएफ : बीडीओ

नगर उंटारी :

प्रखंड के सभी पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, मुखिया एवं स्वयंसेवकों की बैठक मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में हुई। इसमें नगर उंटारी प्रखंड को ओडीएफ करने को लेकर शौचालय एवं आवास निर्माण की समीक्षा की गई। शौचालय निर्माण कार्य में शिथिलता बरतने पर पीपरडीह पंचायत की मुखिया उषा देवी से स्पष्टीकरण पूछा गया है। बैठक में शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ मुरली यादव ने कहा कि 31 मई तक नगर उंटारी प्रखंड को ओडीएफ घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने भोजपुर, कुंबा एवं पीपरडीह पंचायत में शौचालय निर्माण की सुस्त रफ्तार पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित पंचायत सेवक एवं मुखिया को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जिस पंचायत में शौचालय एवं आवास निर्माण की गति धीमी रहेगी वहां के पंचायत सेवक का वेतन बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने सभी पंचायत सेवकों को मुख्यालय में ही रहने का निर्देश दिया। कहा कि जो पंचायत सेवक बगैर सूचना के मुख्यालय से गायब रहेंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 में स्वीकृत सभी आवास को 30 जून तक पूर्ण करना है तथा वित्तीय वर्ष 2018-19 मई स्वीकृत आवास के लाभुकों को तत्काल बुनियाद की खोदाई करनी है। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवक भौतिक सत्यापन करते हुए प्रखंड कार्यालय को रिपोर्ट देंगे उसके बाद आवास का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। बैठक में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी रमा शंकर प्रसाद, मुखिया हरिओम प्रसाद, सोहन उरांव सहित सभी मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता एवं स्वयं सेवक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी