मनरेगा में गड़बड़ी मामले की एसडीपीओ ने की जांच

नगर उंटारी: प्रखंड के कधवन पंचायत में मनरेगा योजना में गड़बड़ी किए जाने मामले में वर्तमान मुखिया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 May 2018 05:24 PM (IST) Updated:Sun, 27 May 2018 05:24 PM (IST)
मनरेगा में गड़बड़ी मामले की एसडीपीओ ने की जांच
मनरेगा में गड़बड़ी मामले की एसडीपीओ ने की जांच

नगर उंटारी: प्रखंड के कधवन पंचायत में मनरेगा योजना में गड़बड़ी किए जाने मामले में वर्तमान मुखिया व पूर्व मुखिया समेत 13 लोगों पर एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रविवार को एसडीपीओ नीरज कुमार ने गांव में जाकर योजना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने क्रमवार सभी योजनाओं का भौतिक सत्यापन किया एवं ग्रामीणों से योजना के बारे मे पूछताछ की। गौरतलब हो कि कधवन पंचायत में मनरेगा के तहत चयनित चार योजना विजय भुइयां के खेत में डोभा निर्माण, हड़ही चेकडैम निर्माण, झरना से भोजपुर श्मशान घाट तक सड़क निर्माण एवं राजकुमार भुइयां के खेत में डोभा निर्माण में भारी गड़बड़ी की पुष्टि होने पर शुक्रवार को डीडीसी के निर्देश पर बीडीओ मुरली यादव ने नगर उंटारी थाने में एफआईआर दर्ज कराया था। गौरतलब हो कि कुछ माह पूर्व ग्रामीणों की शिकायत पर अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने चारों योजनाओं की जांच की थी। जांच के क्रम में इन चार योजनाओं में भारी गड़बड़ी उजागर होने पर अनुमंडल पदाधिकारी ने इसमें संलिप्त सभी लोगों पर कार्रवाई के लिए जिला कार्यालय को लिखा था। योजनाओं के निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ ने सभी योजनाओं की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद एसडीओ जांच के लिए पहुंचे। उन्होंने हर पहलुओं की जांच की। बताया जाता है कि एसडीओ जल्द की जांच रिपोर्ट देंगे। रिपोर्ट के बाद पुलिसिया कार्रवाई तेज होगी। दोषियों को पुलिस गिरफ्तार भी कर सकती है।

chat bot
आपका साथी