प्रतिमा विसर्जन के साथ दशहरे का हुआ समापन

दस दिनों तक चलने वाला दुर्गापूजा महोत्सव दस दिनों तक चलने वाला दुर्गापूजा महोत्सव दस दिनों तक चलने वाला दुर्गापूजा महोत्सव

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Oct 2018 06:21 PM (IST) Updated:Sat, 20 Oct 2018 06:21 PM (IST)
प्रतिमा विसर्जन के साथ दशहरे का हुआ समापन
प्रतिमा विसर्जन के साथ दशहरे का हुआ समापन

मेराल: दस दिनों तक चलने वाला दुर्गापूजा महोत्सव के नवमी तिथि गुरुवार को देर रात्रि तक चारो तरफ उल्लास बिखरा रहा। प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी मां के दर्शन तथा सभी जगह आयोजित कार्यक्रम को देखने के लिए देर रात्रि तक भारी भीड़ रही। 10 अक्टूबर से प्रारंभ शारदीय नवरात्र के नवमी तिथि को मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। मान्यता के अनुसार मां का यह स्वरूप सभी मनोरथों की पूर्ति करने वाला माना गया है। गुरुवार को नवमी एवं दसवीं तिथि की वजह से दुर्गा पूजा का मुख्य उत्सव रहा। बड़ी संख्या में लोग माता का दर्शन करने तथा आयोजित रामलीला, ड्रामा तथा पर्दे पर सीरियल देखने के लिए देर रात्रि तक भीड़ जमी रही। प्रखंड के पतहरिया, देवीधाम गोंदा,  लातदाग जय भवानी संघ बस स्टैंड मेराल, बाजार टोला, छवआना टोला, पूर्वारा टोला सहित अन्य पूजा पंडाल में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। नवरात्र को धार्मिक कार्यक्रमों का समापन कर पूर्णाहुति की गई। जगह-जगह कन्या पूजन और भंडारों का आयोजन किया गया। मेराल बाजार में कन्या पूजन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। रेजो में नवजीवन हॉस्पिटल एंड जन सेवा ट्रस्ट, हासनदाग में दुर्गा पूजा समिति तथा थाना चौक दुर्गा पूजा पंडाल में शिक्षक राजेंद्र प्रसाद द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया। यहां भंडारे में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी, अंचलाधिकारी राकेश सहाय, थाना प्रभारी गुप्तेश्वर तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर उपरोक्त अधिकारियों ने लोगों को नवरात्र एवं दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी। यहां भंडारा के आयोजन में दुर्गा पूजा समिति के जगन्नाथ प्रसाद, लालू प्रसाद, सत्येंद्र प्रसाद, द्वारिका गुप्ता, र¨वद्र प्रसाद, गोवर्धन शर्मा, रामप्रवेश मेहता, दिपलेश्वर चंद्रवंशी, रामसागर चंद्रवंशी, जय कुमार जायसवाल, रामनाथ मेहता, सूरज मेहता, सत्यनारायण कुशवाहा, जगदीश मेहता, यदुनाथ चंद्रवंशी, मंटू उर्फ जयशंकर मेहता, नान्हू मेहता, उपेंद्र मेहता, संजय प्रसाद आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी