स्वच्छ सर्वेक्षण कार्यशाला में स्वच्छता पर दिया गया जोर

स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर कार्यशाला आयोजित: फोटो, कार्यशाला में शामिल नपं अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी व अन्य: नगर उंटारी:- नगर पंचायत के सभागार में गुरूवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी ने स्वच्छ सर्वेक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। सूडा रांची से आए प्रशिक्षक विक्की चौधरी ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 के संबंध में विस्तार से बताया कि कब, कैसे और क्या करना है। चौधरी ने वर्तमान में नगर पंचायत के पास उपलब्ध वाहनों की जानकारी लिया तथा और वाहन खरीदने को कहा। कंपो¨स्टग प्लांट के संबंध में जानकारी लिया तथा स्वच्छ सर्वेक्षण 201

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Oct 2018 05:53 PM (IST) Updated:Thu, 25 Oct 2018 05:53 PM (IST)
स्वच्छ सर्वेक्षण कार्यशाला में स्वच्छता पर दिया गया जोर
स्वच्छ सर्वेक्षण कार्यशाला में स्वच्छता पर दिया गया जोर

नगर उंटारी: नगर पंचायत के सभागार में गुरूवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी ने स्वच्छ सर्वेक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सूडा रांची से आए प्रशिक्षक विक्की चौधरी ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 के संबंध में विस्तार से बताया कि कब, कैसे और क्या करना है। चौधरी ने वर्तमान में नगर पंचायत के पास उपलब्ध वाहनों की जानकारी लिी और वाहन खरीदने को कहा। कंपो¨स्टग प्लांट के संबंध में भी जानकारी ली। स्वच्छ सर्वेक्षण वर्ष 2019 में की तैयारी करने को कहा। चौधरी ने नगर पंचायत क्षेत्र में बने शौचालय में पानी की उपलब्धता व कचरा उठाव के संबंध में जानकारी ली। इस और बेहतर करने का निर्देश दिया। कार्यशाला की अध्यक्षता नपं अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी ने की। मौके पर नाजिर दिलीप कुमार मेहता, निर्मल प्रताप देव, निरंजन कुमार, हरिओम कुमार, वार्ड पार्षद रंजन कुमार, राजेश कुमार, अनिल कुमार गुप्ता, राजकुमार प्रसाद, मीरा देवी, कामेश पासवान, राहुल देव पाल सहित नगर पंचायत के सभी कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी