कोविड 19 के मानकों का पालन करते हुए मनेगा गणतंत्र दिवस

संवाद सहयोगी गढ़वा उपायुक्त राजेश कुमार पाठक ने मंगलवार को समाहरणालय के सभाकक्ष म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 05:03 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 05:03 PM (IST)
कोविड 19 के मानकों का पालन करते हुए मनेगा गणतंत्र दिवस
कोविड 19 के मानकों का पालन करते हुए मनेगा गणतंत्र दिवस

संवाद सहयोगी, गढ़वा : उपायुक्त राजेश कुमार पाठक ने मंगलवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस की तैयारी की समीक्षा को ले बैठक की। इस दौरान विभिन्न विभागों को उनके दायित्वों से अवगत कराया गया तथा ससमय कार्याें का निष्पादन करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन कोविड 19 के मानकों का पालन करते हुए किया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। बैठक के दौरान विभिन्न स्थानों पर झंडारोहण का समय निर्धारित करने पर चर्चा हुई तथा समय का निर्धारण किया गया। जिले में सार्वजनिक झंडारोहण कार्यक्रम गोविद उच्च विद्यालय के मैदान में सुबह 9:01 बजे किया जाएगा। जबकि समाहरणालय परिसर में 10:30 बजे, अनुमंडल कार्यालय गढ़वा परिसर में सुबह 10:40 बजे, जिला परिषद के डाक बंगला परिसर में सुबह 11:00 बजे, नगर परिषद कार्यालय गढ़वा में सुबह 11:10 बजे, पुलिस लाइन गढ़वा में सुबह 11:20 बजे झंडारोहण किया जाना सुनिश्चित किया गया। बैठक में 20 जनवरी से 24 जनवरी तक परेड का पूर्वाभ्यास करने का निर्णय लिया गया। उपायुक्त ने सिविल सर्जन डा. एनके रजक को मुख्य समारोह स्थल पर चिकित्सक दल आवश्यक दवाओं के साथ उपस्थित रखने का निर्देश दिया। साथ ही परेड पूर्वाभ्यास के दौरान भी चिकित्सक को उपस्थित रहने को कहा। इसके अलावा समारोह स्थल पर थर्मल स्कैनिग व फायर ब्रिगेड की व्यवस्था का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया । डीसी ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को जिला मुख्यालय में स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ सफाई, माल्यार्पण आदि कराने को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोविड 19 के मद्देनजर प्रभात फेरी, शोभा यात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, फैंसी मैच आदि पर रोक रहेगी तथा स्कूली बच्चे कार्यक्रम में उपस्थित नहीं रहेंगे। इसके पहले 20 से 24 जनवरी तक पूर्वाभ्यास परेड किया जाएगा। जेएसएलपीएस, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग द्वारा झांकी निकालने तथा सीआरपीएफ द्वारा डॉग शो प्रस्तुत किए जाने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में उपायुक्त के अलावा पुलिस अधीक्षक श्रीकांत एस खोटरे, डीडीसी एसएन उपाध्याय, डायरेक्टर डीआरडीए एके ओढे़या, गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी जियाउल अंसारी, दिनेश सुरीन समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी