बैंक दिवस पर कर्मियों ने ग्राहकों को बेहतर सेवा देने का लिया संकल्प

संवाद सूत्र कांडी (गढ़वा) भारतीय स्टेट बैंक का 66वां स्थापना दिवस गुरुवार को विविध कार्यक्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Jul 2021 07:25 PM (IST) Updated:Thu, 01 Jul 2021 07:25 PM (IST)
बैंक दिवस पर कर्मियों ने ग्राहकों को बेहतर सेवा देने का लिया संकल्प
बैंक दिवस पर कर्मियों ने ग्राहकों को बेहतर सेवा देने का लिया संकल्प

संवाद सूत्र, कांडी (गढ़वा): भारतीय स्टेट बैंक का 66वां स्थापना दिवस गुरुवार को विविध कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। बैंक दिवस के अवसर पर बैंक कर्मियों ने बैंक के उन्नति एवं बेहतर ग्राहक सेवा की प्रतिज्ञा ली। इस अवसर पर ग्राहकों को एसबीआइ के विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी। साथ ही ग्राहकों को इंश्योरेंस एवं म्युचुअल फंड योजना से भी अवगत कराया गया। इस अवसर पर बैंक में उपस्थित ग्राहकों के बीच मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया गया। इस मौके पर बैंक कर्मियों ने ग्राहकों को बेहतर सेवा देने का संकल्प के साथ निरंतर प्रयास करने का संकल्प लिया। शाखा प्रबंधक मैथिय्स तिर्की ने कहा कि इस अवसर पर समस्त शाखा एवं कार्यालयों में सामान्य बैंकिग से संबंधित सभी कार्य भी किए गए हैं। अकाउंटेंट ब्रजेश दुबे ने बताया कि तेजी से बदलते परिवेश में अपनी क्षमताओं के बढ़ते हुए व्यवसाय में सर्वोत्तम बने रहने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बैंक की अब तक की यात्रा की चर्चा करते हुए कहा कि वैसे तो हम अपना 66वां बैंक दिवस मना रहे हैं। परन्तु हमारा गौरवशाली अतीत 213 वर्ष का रहा है। सन् 1806 में बैंक ऑफ बंगाल व उसके बाद बैंक ऑफ मद्रास और बैंक आफ बाम्बे की स्थापना हुई। 1921 में इन तीनों बैंकों का विलय करके इंपीरियल बैंक बनाया गया आजादी के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिग सेवा उपलब्ध कराने के लिए भारतीय संसद ने एक अधिनियम द्वारा पहली जुलाई, 1955 को भारतीय स्टेट बैंक का गठन किया और इंपीरियल बैंक का इसमें विलय कर दिया उसके बाद से प्रत्येक वर्ष पहली जुलाई को स्टेट बैंक दिवस के रूप में मनाया जाता है।

chat bot
आपका साथी