किशोरी की जबरन कराई शादी, पीड़िता ने सीडब्ल्यूसी में लगाई गुहार

जिले में एक नाबालिग किशोरी की जबरन शादी करने का मामला सामने आया है। एक ओर जहां बच्ची के पिता के विरोध के बावजूद उसकी मां चाचा तथा ननिहाल के लोगों ने शादी करा दी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 07:24 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:17 AM (IST)
किशोरी की जबरन कराई शादी, पीड़िता ने सीडब्ल्यूसी में लगाई गुहार
किशोरी की जबरन कराई शादी, पीड़िता ने सीडब्ल्यूसी में लगाई गुहार

संवाद सहयोगी, गढ़वा : जिले में एक नाबालिग किशोरी की जबरन शादी करने का मामला सामने आया है। एक ओर जहां बच्ची के पिता के विरोध के बावजूद उसकी मां, चाचा तथा ननिहाल के लोगों ने शादी करा दी तो दूसरी ओर प्रशासन के संज्ञान में आने के बावजूद नाबालिग की शादी नहीं रोकी जा सकी। नाबालिग बच्ची शादी के विदा होकर ससुराल भेजी गई थी। मामला डंडा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। नाबालिग बच्ची ने सीडब्ल्यूसी में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। उसने ससुराल नहीं जाने तथा पिता के साथ रहकर पढ़ाई जारी रखने की इच्छा जताई है। बताते चलें कि डंडा थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग बच्ची की शादी के बारे में जानकारी मिलने के बाद 26 जून को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने डंडा के बीडीओ सह बाल विवाह निषेध पदाधिकारी को शादी रोकने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद शादी नहीं रोकी जा सकी। उक्त नाबालिग बच्ची की शादी रोहतास, बिहार के नौहट्टा निवासी गणेश चौधरी के पुत्र जनेश्वर चौधरी के साथ कर दी गई। नाबालिग बच्ची को लेकर उसकी मां, चाचा व ननिहाल के लोग बिहार के रोहतास जिले के नौहट्टा स्थित दूल्हे के गांव के निकट मंदिर में जाकर शादी संपन्न करा दी। हालांकि 30 जून को होनेवाली शादी एक जुलाई को संपन्न हुई। इसके पश्चात नाबालिग बच्ची ससुराल भेज दी गई। बताते हैं कि रक्षा बंधन में जब किशोरी मायके आई तो उसने ससुराल जाने से इन्कार कर दिया। इसे लेकर 12 अगस्त को तकरार इतनी बढ़ गई कि उसकी मां व बालिका के पति जनेश्वर चौधरी डंडा थाना पहुंच गए। इसके बाद बालिका को लेकर उसके पिता भी डंडा थाना में पहुंचा। इसके पश्चात पुलिस ने बालिका को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया। जहां बालिका ने बताया कि वह वर्ष 2018 में कस्तूरबा विद्यालय से घर बुला ली गई थी। वह ससुराल नहीं जाना चाहती और पिता के साथ रहकर आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहती है। इस मामले में सीडब्ल्यूसी ने दूल्हा जनेश्वर चौधरी, बालिका की मां रीता देवी, चाचा काशीनाथ चौधरी, शादी कराने में भूमिका निभाने वाले राजेंद्र चौधरी, ननिहाल के जोखन चौधरी व सरयू चौधरी, गीता कुंवर, समुद्री देवी आदि के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी