बारिश से धंसा पुल, लगा दो घंटे जाम

रूक रूक कर हो रही बारिश के कारण चपचपिया पुल पर लगा घंटों जाम 7 संवाद सूत्र गोदर माना- गोदर माना गढ़वा मुख्य मार्ग पर भंवरी के समीप चपचपिया पुल के डायवर्सन पर सैकड़ों वाहन 2 घंटे तक जाम में फंसे रहे शनिवार की शाम से रुक रुक कर हो रहे बारिश के कारण एवं पूल पर आवागमन रोक दिए जाने के कारण पूल से सटे डायवर्शन जोकि लगभग 4 वर्ष पुराना हो चुका है उस पर एक गाड़ी दो बड़ी मुश्किल से निकल पाती है वही डायवर्शन के दोनों और सैकड़ों वाहन लग गया जिससे राहगीरों एवं छोटी बड़ी वाहन चालकों को लगभग 2 घंटे जाम की स्थिति से रूबरू होना पड़ा 7

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 07:10 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 06:23 AM (IST)
बारिश से धंसा पुल, लगा दो घंटे जाम
बारिश से धंसा पुल, लगा दो घंटे जाम

गोदरमाना:  गोदरमाना-गढ़वा मुख्य मार्ग पर भंवरी के समीप चपचपिया पुल के डायवर्सन पर रविवार को सैकड़ों वाहन 2 घंटे तक जाम में फंसे रहे। शनिवार की शाम से रुक-रुककर हो रहे बारिश के कारण एवं पुल पर आवागमन रोक दिए जाने के कारण पुल से सटे डायवर्सन जो कि लगभग 4 वर्ष पुराना हो चुका है, उस पर एक गाड़ी दो बड़ी मुश्किल से निकल पाती है। इसी डायवर्सन के दोनों और सैकड़ों वाहनों का कतार लग गया। जिससे राहगीरों एवं छोटी-बड़ी वाहन चालकों को लगभग 2 घंटे जाम की स्थिति जूझना पड़ा।

chat bot
आपका साथी