अभ्यर्थियों ने फूंका सीएम का पुतला

फोटो- 24-पुतला दहन करते हाई स्कूल शिक्षक अभ्यर्थी संवाद सहयोगी, गढ़वा : हाई स्कूल शिक्षक अभ्यर्थी संघर्ष समिति के सदस्यों ने मंगलवार को शहर के रंका मोड़ पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार ने नियोजन नीति के नाम पर राज्य को दो हिस्सों में बांट दिया है। इसका सबसे ज्यादा खमियाजा गढ़वा व पलामू के बेरोजगारों को भुगतना पड़ रहा है। हाई स्कूल शिक्षक की नियुक्ति में सरकार ने यहां के अभ्यर्थियों के साथ धोखाधड़ी की है। पलामू व गढ़वा के अभ्यर्थियों को नौकरी से वंचित कर दिया गया है। यदि सरकार इस मामले में पहल नहीं करती है तो हमारा आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। पुतला दहन में आशुतोष कुमार ¨सह, विद्यांशु पाठक, इबरार खलीफा, सतीश कुमार पाठक, दयाशंकर पाठक, राजेश ¨सह, फिरदोश आलम, अभिमन्यु यादव, विश्वनाथ प्रताप ¨सह, साहिश अंसारी, मिथिलेश चौधरी, सलामुदीन अंसारी आदि के नाम शामिल हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 06:20 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 06:20 PM (IST)
अभ्यर्थियों ने फूंका सीएम का पुतला
अभ्यर्थियों ने फूंका सीएम का पुतला

गढ़वा : हाई स्कूल शिक्षक अभ्यर्थी संघर्ष समिति के सदस्यों ने मंगलवार को शहर के रंका मोड़ पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार ने नियोजन नीति के नाम पर राज्य को दो हिस्सों में बांट दिया है। इसका सबसे ज्यादा खमियाजा गढ़वा व पलामू के बेरोजगारों को भुगतना पड़ रहा है। हाई स्कूल शिक्षक की नियुक्ति में सरकार ने यहां के अभ्यर्थियों के साथ धोखाधड़ी की है। पलामू व गढ़वा के अभ्यर्थियों को नौकरी से वंचित कर दिया गया है। यदि सरकार इस मामले में पहल नहीं करती है तो हमारा आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। पुतला दहन में आशुतोष कुमार ¨सह, विद्यांशु पाठक, इबरार खलीफा, सतीश कुमार पाठक, दयाशंकर पाठक, राजेश ¨सह, फिरदोश आलम, अभिमन्यु यादव, विश्वनाथ प्रताप ¨सह, साहिश अंसारी, मिथिलेश चौधरी, सलामुदीन अंसारी आदि के नाम शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी