प्रतिभा खोज परीक्षा के प्रखंड टॉपर को किया गया सम्मानित

प्रतिभा खोज के टॉपर को किया सम्मानित

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Oct 2018 06:12 PM (IST) Updated:Sun, 28 Oct 2018 06:12 PM (IST)
प्रतिभा खोज परीक्षा के प्रखंड टॉपर को किया गया सम्मानित
प्रतिभा खोज परीक्षा के प्रखंड टॉपर को किया गया सम्मानित

गढ़वा: जिला पब्लिक समन्वय समिति के तत्वावधान में आयोजित 18वीं प्रतिभा खोज परीक्षा में अव्वल आने वाले विशुनपुरा के विद्यार्थी को रविवार को बाल विकास विद्यालय के प्रागंण में एक समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। सम्मानित किये गये छात्र में प्रखंड टॉपर बाल विकास विद्यालय के छात्र अर्पित कुमार गुप्ता व गौतम कुमार सोनी को प्रशस्ति पत्र व शिल्ड दिया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन समिति के अध्यक्ष अलखनाथ पांडेय ने दीप जलाकर किया। इस मौके पर पांडेय ने कहा कि प्रतिभा गांव के कोने- कोने में छिपा है। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे को खोजकर उन्हे एक अच्छा प्लेटफार्म देने का काम जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति कर रहा है। उन्होंने अभिभावक से अपील किया कि बच्चें को पढ़ाई पर जरूर ध्यान देने की जरूरत है। समिति के कोषाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने कहा कि विगत 18 वर्षाे से समन्वय समिति शिक्षा के क्षेत्र को मजबूत करने में लगा है। साथ ही साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास का जो बीड़ा उठाया है उसे निरंतर जारी रखा है। इस मौके पर विशुनपुरा ओपी प्रभारी करूणा शंकर दूबे, मदन प्रसाद केसरी, कैलाश मिश्रा, स्कूल के निदेशक भोला नाथ साहू, रामेश्वर राम चन्द्रवंशी, नवल गुप्ता, दयानंद यादव, नंद बिहारी आदि लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी