मुखिया ने किया निश्शुल्क गैस सिलेंडर का वितरण

संवाद सूत्र गोदमाना : ग्राम पंचायत चुटिया अंतर्गत हाटदोहर में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत रवि भारत गैस एजेंसी रंका के द्वारा मुखिया मिथिलेश यादव उप मुखिया बीरबल राम एवं जन वितरण प्रणाली विक्रेता की उपस्थिति में 50 लाभुकों के बीच निशुल्क गैस का वितरण किया गया। उप मुखिया बीरबल राम ने बताया कि राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के संयुक्त प्रयास से निशुल्क गैस का वितरण किया जा रहा है। ताकि गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर कर रहे महिलाओं को लकड़ी से खाना बनाने से होने वाली बीमारियों से बचाया जा सके । वहीं डीलर राजेश पासवान ने बताया कि इसे वन एवं पर्यावरण सुरक्षित रहेगा क्योंकि जंगलों की कटाई ज्यादातर जला उनके उपयोग के लिए होता है जो कि गैस मिल जाने से उस पर अंकुश लग जाएगा । इस मौके पर मुखिया मिथिलेश यादव ,उप मुखिया बीरबल राम, जन वितरण प्रणाली विक्रेता राजेश पासवान, ग्राम पंचायत चुटिया एवं सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पुरुष उपस्थित थे ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 06:03 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 06:03 PM (IST)
मुखिया ने किया निश्शुल्क गैस सिलेंडर का वितरण
मुखिया ने किया निश्शुल्क गैस सिलेंडर का वितरण

गोदमाना :  ग्राम पंचायत चुटिया अंतर्गत हाटदोहर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत रवि भारत गैस एजेंसी रंका के द्वारा मुखिया मिथिलेश यादव , उप मुखिया बीरबल राम एवं जन वितरण प्रणाली विक्रेता की उपस्थिति में 50 लाभुकों के बीच निश्शुल्क गैस का वितरण किया गया। उप मुखिया बीरबल राम ने बताया कि राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के संयुक्त प्रयास से निशुल्क गैस का वितरण किया जा रहा है। ताकि गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर कर रहे महिलाओं को लकड़ी से खाना बनाने से होने वाली बीमारियों से बचाया जा सके । वहीं डीलर राजेश पासवान ने बताया कि इसे वन एवं पर्यावरण सुरक्षित रहेगा क्योंकि जंगलों की कटाई ज्यादातर जला उनके उपयोग के लिए होता है जो कि गैस मिल जाने से उस पर अंकुश लग जाएगा।  इस मौके पर मुखिया मिथिलेश यादव ,उप मुखिया बीरबल राम, जन वितरण प्रणाली विक्रेता राजेश पासवान, ग्राम पंचायत चुटिया एवं सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पुरुष उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी