युवक से 40 हजार रुपये की ठगी

भवनाथपुर थाना क्षेत्र में गुरूवार को एक बार फिर से साईबर क्राइम के माध्यम से 40 हजार रुपए की ठगी होने का मामला प्रकाश में आया है। भुक्तभोगी चपरी पंचायत के सरईया गाँव निवासी पंकज कुमार गुप्ता ने स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार पंकज कुमार गुप्ता मोबाईल बैं¨कग के माध्यम से पैसो की लेन देन करता था। गुरूवार को उसके मोबाईल नंबर 6203126221 पर अरुणदेव कुमार गुप्ता नामक व्यक्ति ने 7332

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 06:00 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 06:00 PM (IST)
युवक से 40 हजार रुपये की ठगी
युवक से 40 हजार रुपये की ठगी

भवनाथपुर :  थाना क्षेत्र में गुरूवार को एक बार फिर से साइबर क्राइम के माध्यम से 40 हजार रुपए की ठगी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। भुक्तभोगी चपरी पंचायत के सरईया गांव निवासी पंकज कुमार गुप्ता ने स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार पंकज कुमार गुप्ता मोबाईल बैं¨कग के माध्यम से पैसे की लेन देन करता था। गुरूवार को उसके मोबाइल नंबर 6203126221 पर अरुणदेव कुमार गुप्ता नामक व्यक्ति ने 73328506 नंबर से फोन कर ओटीपी नंबर मांगा जिस पर पंकज की पत्नी ने  फोन पर आये हुए ओटीपी नंबर  उस अंजान कॉलर को दे दी। थोड़ी देर बाद जब पंकज के मोबाईल पर बैंक खाते से पैसा निकासी संबंधी मैसेज आया तो उसके होश उड़ गये, जब उसने बैंक जाकर पता किया तो उसे मालूम हुआ की साइबर अपराधियों के हाथों वह 40 हजार रुपए की ठगी का शिकार हो गया है। इस मामले को लेकर  अभी थाना पुलिस के पास किसी तरह की लिखित या मौखिक शिकायत नही की गई है ।

chat bot
आपका साथी