संवेदक के खिलाफ भवनाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज

भवनाथपुर गढवा जिला ग्रामीण विकास विभाग के कनीय अभियंता के द्वारा भवनाथपुर थाना में गढवा के मेसर्स गढदेवी ़कस्ट्रक्शन दीपुवा मुहल्ला निवासी सचिता नन्द पाठक पर विभाग के द्वारा भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण अधूरा करने व सिक्युरिटी के 5लाख 94 हजार रु गबन करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।।दिए प्राथमिकी में कहा गया है कि वर्ष 0

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 05:40 PM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 05:40 PM (IST)
संवेदक के खिलाफ भवनाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज
संवेदक के खिलाफ भवनाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज

भवनाथपुर: जिला ग्रामीण विकास विभाग के कनीय अभियंता ने भवनाथपुर थाने में गढ़वा के मेसर्स गढ़देवी कंस्ट्रक्शन के संवेदक दीपुवां मोहल्ला निवासी सच्चिदानंद पाठक के खिलाफ काम के नाम पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। संवेदक पर आरोप है कि भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण अधूरा छोड़ दिया। इसके बावजूद सिक्योरिटी के 5 लाख 94 हजार रुपये जमा करने में धोखाधड़ी व फर्जीवाड़े का सहारा लिया। प्राथमिकी में कहा गया है कि वर्ष 2008-09 में विभाग द्वारा  भवनाथपुर में सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र निर्माण कार्य संविदा पर दी गई थी। जिसमे सिक्योरिटी के तौर पर संवेदक सच्चिदानंद पाठक ने डाक घर से जमा राशि के रूप में  खता संख्या 84066 से एक लाख की जगह एक हजार रु खाता संख्या 84071 से साठ हजार रुपये की जगह छह हजार रुपये का फर्जी एनएससी जमा किया। जिसमे विभाग को सात लाख के बदले पांच लाख चौरानवे हजार रुपये की राशि फर्जी तरीके से गबन कर विभाग को चूना लगाया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण भी अब तक अधूरा पड़ा हुआ है। जब विभाग द्वारा सिक्योरिटी की राशि का रिकवरी के लिए पोस्ट ऑफिस से वेरिफिकेशन किया गया तो 24 अप्रैल 2018 को  डाक विभाग द्वारा फर्जीवाड़ा की जानकारी विभाग को मिली। पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज  कर आवश्यक जांच पड़ताल शुरू की कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी