मेले में 370 युवकों को मिला रोजगार

गढ़वा : श्रम नियोजन व प्रशिक्षण विभाग एवं जिला नियोजनालय के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को गो¨वद

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jun 2017 05:38 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jun 2017 05:38 PM (IST)
मेले में 370 युवकों को मिला रोजगार
मेले में 370 युवकों को मिला रोजगार

गढ़वा : श्रम नियोजन व प्रशिक्षण विभाग एवं जिला नियोजनालय के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को गो¨वद उच्च विद्यालय के मैदान में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें कुल 24 निजी कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाए। मेले के दौरान 370 बेरोजगार युवकों को रोजगार के लिए चुना गया। नौकरी पाने वाले युवकों को सांसद वीडी राम ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया। रोजगार मेले के लिए जिला नियोजन विभाग ने 4 हजार 989 रिक्ति की घोषणा की थी। जिसके लिए 599 लोगों ने आवेदन दिया। इसके पूर्व सांसद ने मेले का उद्घाटन दीप जलाकर किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार ने 4 वर्ष में एक करोड़ लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। लक्ष्य के अनुरूप सरकारी एवं निजी क्षेत्रों में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। बेरोजगार युवक रोजगार मेला का लाभ उठाएं। दत्तोपंत ठेंगड़ी का भारतीय इतिहास में महत्वपूर्ण योगदान है। वह न तो पूंजीवाद के समर्थक थे और न ही साम्यवाद के। उन्होंने इसके लिए तीसरा रास्ता निकाला और भारत को नई दिशा दी। उनका भारतीय मजदूर संघ, किसान संघ एवं अभाविप के स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान है। ऐसे महान शख्सियत के नाम पर रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम को जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सिद्धेश्वरलाल अग्रवाल, डीआरडीए निदेशक वीरेंद्र ¨सह, जिला नियोजन पदाधिकारी संतोष कुमार, शिवकुमार पांडेय, अजय प्रताप देव, भोला चंद्रवंशी, संजय ठाकुर, विनय कुमार चौबे, मुरली श्याम सोनी, अनिल पांडेय, ब्रजेश उपाध्याय आदि ने भी संबोधित किया। जबकि मंच संचालन नीरज श्रीधर ने किया।

--------------

- इन कंपनी ने लगाए स्टॉल

रोजगार मेला में वनांचल एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर ट्रस्ट, एलआईसी, गढ़वा, एक्वा हेल्थ केयर, पटना, एसआईएस, रिलियबल फ‌र्स्ट प्राइवेट लिमिटेड इलाहाबाद, हाइली इलेक्ट्रिकल, अप्लाइंसेस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जय भारत मारूति, हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल, डाल्टेनगंज, कोशमो केयर, पटना, श्री राम लाइफ इंश्यूरेंस, डाल्टेनगंज, सेवा सहयोग सिक्यूरिटी, जमशेदपुर, एसबीआई लाइफ इंश्यूरेंस, डाल्टेनगंज, एल एण्ड कंस्ट्रक्शन इलाहाबाद, बिरला सन लाइफ, डाल्टेनगंज, ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल, गढ़वा, आरके पब्लिक स्कूल, गढ़वा, एसएस मेमोरियल स्कूल, गढ़वा, ग्राशिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रेहला आदि ने अपने स्टाल लगाए थे।

chat bot
आपका साथी