प्रबंध समिति की बैठक में उठे कई मामले

खरौंधी : मध्य विद्यालय खरौंधी में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक बुधवार को हुई। इसमें वित्तीय वर्ष

By Edited By: Publish:Wed, 18 Jan 2017 05:39 PM (IST) Updated:Wed, 18 Jan 2017 05:39 PM (IST)
प्रबंध समिति की बैठक में उठे कई मामले
प्रबंध समिति की बैठक में उठे कई मामले

खरौंधी : मध्य विद्यालय खरौंधी में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक बुधवार को हुई। इसमें

वित्तीय वर्ष 2015 -16 की छात्रवृत्ति की राशि वितरित नहीं करने सहित कई अनियमितता को लेकर प्रबंधन समिति के सदस्यों ने प्रधानाध्यापक सह सचिव राजनंदन राम को कड़ी फटकार लगते हुए इसमें जल्द सुधार लाने को कहा। प्रबंधन समिति के सदस्य राम मूरत बैठा, विनय कुमार, रामकेश राम, इस्लाम अंसारी आदि ने बताया कि 297 बच्चो के लिए चावल 32 किलो, 5 किलो दाल, सब्जी के लिए 5 किलो आलू बनाया गया है। बच्चो को एमडीएम में सिर्फ आलू की सब्जी ही दी जाती है। शनिवार को खिचड़ी और बाकी दिनों में चावल, दाल, सब्जी ही दी जा रही है। पिछले वित्तीय वर्ष में किसी भी छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति नहीं दी गई। विद्यालय का रंग-रोगन भी नहीं हुआ। सदस्यों ने बताया कि विद्यालय के तीन शिक्षक प्रतिनियोजन पर हैं। जिसमे सोहराब अंसारी को प्रखंड कार्यालय, संजय कुमार को भवनाथपुर तथा संजय राम को एनपीएस गोबरदाहा में प्रतिनियोजन किया गया है। जिससे पढाई प्रभावित हो रही है। प्रधानाध्यापक राज नन्दन राम ने बताया कि पिछले साल बीईईओ द्वारा राशि निकासी पर रोक लगाई गई थी। इस वर्ष खाता में अध्यक्ष संयोजिका का अब तक नाम नहीं जुड़ा है। जिसके कारण छात्रवृति का वितरण नहीं किया जा सका है। अतिरिक्त पोषाहार की राशि मिली ही नहीं है। इस संबंध मे बीईईओ कौशल किशोर चौबे ने बताया इसकी जानकारी हमें नही है। अनियमितता की जांच कर कार्यवाई की जाएगी ।

chat bot
आपका साथी