मोटरसाइकिल दुर्घटना में 4 घायल

भंडरिया: थाना क्षेत्र के भीतर भंडरिया टोला मे सोमवार की रात दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर

By Edited By: Publish:Tue, 06 Dec 2016 05:34 PM (IST) Updated:Tue, 06 Dec 2016 05:34 PM (IST)
मोटरसाइकिल दुर्घटना में 4 घायल

भंडरिया: थाना क्षेत्र के भीतर भंडरिया टोला मे सोमवार की रात दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर मे मोटरसाइकिल सवार चार लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार भंडरिया निवासी प्रमोद प्रसाद व बनारसी ¨सह बाजार से घर जा रहे थे। वहीं सामने से दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव के ही बबन मुंडा व विलास मांझी बाजार की ओर जा रहे थे। इसी दौरान मुख्य मार्ग स्थित संजय केशरी के घर के सामने अचानक दोनो मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गयी। जिससे सवार चारो लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भंडरिया लाया गया। जहां प्रमोद प्रसाद की स्थिति खराब देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। सुबह घायल प्रमोद प्रसाद के परिजनों ने बताया कि स्थिति को गंभीर देखते हुए डाक्टर के द्वारा रांची रेफर कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी