कैशलेस खरीदारी की मिली जानकारी

रमना : प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड समन्वय समिति की बैठक शुक्रवार को हुई। इसमें स्वास्थ्य, श

By Edited By: Publish:Fri, 02 Dec 2016 04:31 PM (IST) Updated:Fri, 02 Dec 2016 04:31 PM (IST)
कैशलेस खरीदारी की मिली जानकारी

रमना : प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड समन्वय समिति की बैठक शुक्रवार को हुई। इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, चिकित्सा, समाज कल्याण सहित कई विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही संबंधित विभागों से जुड़े कार्यालयों तथा प्रतिष्ठानों में कर्मियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर संबंधित विभाग के वरीय अधिकारियों को उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

पंचायतों में बनने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासों, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई। वहीं प्रत्येक राजस्व गांवों में आठ-आठ की संख्या में डोभा निर्माण कराने का निर्णय लिया गया है। वहीं दूसरी तरफ कैशलेस व्यवस्था को अमलीजामा पहनाने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें प्रखंडकर्मी, अंचलकर्मी व सभी पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे। प्रशिक्षकों द्वारा कैशलेस व्यवस्था की जानकारी दी गई। साथ ही मोबाइल के विभिन्न एप के बारे में भी लोगों को बताया गया। इसमें लोग कैशलेस व्यवस्था के तहत खरीदारी कर सकते हैं।

इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख मृत्युंजय कुमार ¨सह, बीडीओ सह अंचल अधिकारी दयानंद कारजी, नाजीर अनिल कुमार, कोमल कुमारी, एलईओ कुणाल गौरव, पंचायत पर्यवेक्षक भुनेश्वर ¨सह सहित सभी जनप्रतिनिधि वार्ड सदस्य व संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी