सरकार हर मोर्चे पर विफल : माले

नगर उंटारी : भाकपा माले के ने गुरुवार को भवनाथपुर मोड़ सभा की। इससे पूर्व गोसाइबाग मैदान से रै

By Edited By: Publish:Thu, 30 Jun 2016 10:35 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jun 2016 10:35 PM (IST)
सरकार हर मोर्चे पर विफल : माले

नगर उंटारी : भाकपा माले के ने

गुरुवार को भवनाथपुर मोड़ सभा की। इससे पूर्व गोसाइबाग मैदान से रैली निकाली गयी। रैली मुख्य सड़क से होते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंची। हूल दिवस पर अवकाश के कारण वहां ताला लटका था तथा सभा के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह बीडीओ मुरली यादव उपस्थित नहीं थे। रास्ते में दंडाधिकारी को राज्यपाल के नाम 7 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि गरीबों को मिलने वाला राशन कहीं तीन तो कहीं दो माह से नहीं मिल रहा है। अभी तक वंचित परिवारों को राशन कार्ड भी नहीं मिला है। दोहरी जमाबंदी के नाम पर गरीबों के गैरमजरूआ, सि¨लग व डिमार्केशन भूमि की बंदोबस्ती रद करने की साजिश चल रही है। नगर उंटारी अनुमंडल की जनता के सामने मरणासन की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। कई सालों से यहां लगातार अकाल सुखाड़ की स्थिति बनी हुई है। राहत के नाम पर नेताओं व अधिकारियों की चांदी कट रही है। मनरेगा योजना में मजदूरों के बजाए जेसीबी मशीन से डोभा का निर्माण कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री रघुवर दास गरीब, मजदूर, किसान व बेरोजगार विरोधी हैं। वाजिब हक मांगने पर सत्ता का झेलने को जनता विवश हैं। लोकतांत्रिक आंदोलन पर पुलिसिया दमन चल रहा है। राज्य में आपातकाल की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मांग पत्र में गरीबों को प्रत्येक माह राशन देने, वंचित परिवार को राशन कार्ड देने, दोहरे जमाबंदी के नाम पर गरीबों के भूमि का बंदोबस्ती रद करने की साजिश पर रोक लगाने, सूखा राहत कोष का भुगतान करने, डोभा निर्माण में जेसीबी मशीन से कार्य कर राशि की लूट करने वालों पर कार्रवाई करने, किसानों को मुफ्त में खाद बीज देने व कर्ज माफ करने, बिजली-पानी व रोजगार की व्यवस्था करने की मांग शामिल है। सभा की अध्यक्षता विनोद विश्वकर्मा ने की। सभा को कालीचरण मेहता, सुषमा मेहता, किशोर कुमार, कामेश्वर विश्वकर्मा, लालमुनी गुप्ता, रामचंद्र उरांव, महेंद्र ¨सह, गणेश बैठा आदि ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी