आश्वासन पर माने गरबांध के ऑपरेटर

नगर उंटारी : गरबांध ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना में कार्यरत ऑपरेटों ने पांच माह से मानदेय भुगतान नही

By Edited By: Publish:Tue, 24 May 2016 09:25 PM (IST) Updated:Tue, 24 May 2016 09:25 PM (IST)
आश्वासन पर माने गरबांध के ऑपरेटर

नगर उंटारी : गरबांध ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना में कार्यरत ऑपरेटों ने पांच माह से मानदेय भुगतान नहीं होने के कारण सोमवार को वाटर टावर में तालाबंदी कर पेयजल आपूर्ति ठप कर दी। जिसके कारण गांव में पानी के लिए हाहाकार मच गया है। गांव में दौरे पर गये मोर्चा नेता एवं जिला परिषद प्रतिनिधि रामरेखा पासवान ने वाटर टावर के आपरेटरों से मुलाकात कर ताला खोलने एवं पेयजल आपूर्ति बहाल करने का अनुरोध किया। उन्होंने दूरभाष पर एसडीओ से बात कर समस्या से अवगत कराया तथा अविलंब आपरेटरों के बकाया भुगतान करने को कहा। एसडीओ ने कहा कि विभाग द्वारा टेंडर किया गया है और राशि भी प्राप्त हो चुकी है। जल्द ही बकाए का भुगतान हो जाएगा। आश्वासन के बाद ऑपरेटरों ने ताला खोला व पेयजलापूर्ति शुरू की। मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जलापूर्ति शुरू कराने में अहम भूमिका निभाई। मौके पर मोर्चा नेता शैलेश चौबे, भरदुल चंद्रवंशी, विभूति चौबे, मुनीप यादव, जितेंद्र चंद्रवंशी आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी