14 के विरुद्ध बिजली चोरी की प्राथमिकी

मेराल : बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता के निर्देश पर बिजली की चोरी रोकने के लिए छापेमारी दल का गठन क

By Edited By: Publish:Thu, 11 Feb 2016 06:09 PM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2016 06:09 PM (IST)
14 के विरुद्ध बिजली चोरी की प्राथमिकी

मेराल : बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता के निर्देश पर बिजली की चोरी रोकने के लिए छापेमारी दल का गठन कर बुधवार को मेराल प्रखंड के कई गांवों में सघन छापामारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान अवैध रूप बिजली जला रहे 14 लोगों को पकड़ा गया। कनीय बिजली अभियंता सुरजीत उपाध्याय ने मेराल थाना में सभी 14 लोगों पर अवैध रूप से बिजली जलाने का मामला दर्ज कराया गया है। छापेमारी के दौरान करकोमा गांव के रामनाथ राम, परशु दुबे, रवि भूषण दुबे, मनोज राम, रामसेवक राम, सुनील कुमार, जगन चौधरी को अवैध बिजली जलाते पकड़े गये। इसी तरह मेराल में सरयू साव के पुत्र अर¨वद कुमार सोनी, लठेया के विजय राम, वेद प्रकाशराम, मदन यादव, रेजो ग्राम के राजेश बैठा, रामलखन बैठा, संतोष पासवान पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है।

chat bot
आपका साथी