सड़क पर मोटरसाइकिल खड़ी करना पड़ा महंगा

एसपी के निर्देश पर जब्त हुई आधा दर्जन गाड़ियां गढ़वा : शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर बेतरतीब ढं

By Edited By: Publish:Wed, 25 Nov 2015 06:43 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2015 06:43 PM (IST)
सड़क पर मोटरसाइकिल खड़ी करना पड़ा महंगा

एसपी के निर्देश पर जब्त हुई आधा दर्जन गाड़ियां

गढ़वा : शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर बेतरतीब ढंग से मोटरसाइकिल खड़ी करना महंगा पड़ सकता है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने चिनियां मोड़ के एटीएम के पास से सड़क के आसपास खड़ी आधा दर्जन मोटरसाइकिल को जब्त करते हुए गढ़वा थाना में भेजवाया। साथ ही सड़क पर बेतरतीब ढंग से मोटरसाइकिल खड़ी करने वाले लोगों को कड़ी चेतावनी भी दी। बतातें चलें कि शहर के चिनियां मोड़, रंका मोड़ पर आए दिन बेतरतीब ढंग से वाहन खड़ी किए जाने से जाम की स्थिति बनी रहती है। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक मंगलवार को अपने कार्यालय से कल्याणपुर स्थित सरकारी आवास जा रहे थे। जैसे ही इनकी गाड़ी चिनियां मोड़ पहुंची तो वहां सड़क जाम की स्थिति बनी हुई थी। पुलिस अधीक्षक ने गाड़ी से उतरकर देखा तो पाया कि कुछ लोगों की मोटरसाइकिल का सड़क पर बेतरतीब तरीके से खड़ा होने के कारण जाम की यह स्थिति बनी हुई है। एसपी ने सदर थाना को फोन कर सड़क पर खड़ी वाहनों को जब्त कर थाना ले जाने का आदेश दिया। एसपी के इस तेवर देख कर वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए। सदर थाना में जब्त किये गये मोटरसाइकिल के मालिकों से फाईन लेने के बाद इनसे बांड लिखवाकर मोटरसाइकिल छोड़ दिया गया।

chat bot
आपका साथी