निजी क्लिनिक चलाने में मशगूल हैं चिकित्सक

नगर उंटारी : अनुमंडलीय अस्पातल के चिकित्सक महीने में सिर्फ 8 दिन ड्यूटी कर पूरे माह का वेतन ले रहे ह

By Edited By: Publish:Fri, 28 Aug 2015 06:05 PM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2015 06:05 PM (IST)
निजी क्लिनिक चलाने में मशगूल हैं चिकित्सक

नगर उंटारी : अनुमंडलीय अस्पातल के चिकित्सक महीने में सिर्फ 8 दिन ड्यूटी कर पूरे माह का वेतन ले रहे हैं। चिकित्सकों के केवल वेतनमद में 50 लाख रुपये प्रतिवर्ष सरकार खर्च कर रही है। परंतु लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उस हिसाब से नहीं मिल रही हैं। यहां के अधिकांश चिकित्सक निजी क्लिनिक चलाने में व्यस्त रहते हैं। अस्पताल की कुव्यवस्था देख मरीज भी डाक्टरों के निजी क्लिनिक में जाना बेहतर समझते हैं। यहां के दो चिकित्सकों का तो जिला मुख्यालय में निजी क्लिनिक है। दोनों चिकित्सक मजे से सप्ताह में एक दिन आकर ड्यूटी बजाकर चले जाते हैं। ड्यूटी वाले दिन ही दोनों चिकित्सक सप्ताह भर की हाजिरी भी बना लेते हैं। चिकित्सकों के अस्पताल में मौजूद नहीं रहने के कारण लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल रही हैं। इन दिनों सामान्य ओपीडी में मरीजों की काफी भीड़ हो रही है। जहां एक चिकित्सक के सहारे 200 से 300 मरीजों का जांच किया जा रहा है। इससे मरीजों को इलाज कराने में घंटो इंताजर व धक्का-मुक्की खानी पड़ रही है।

---------

पक्ष- ऐसा नहीं है कि केवल मरीजों को ही देखना है। कई चिकित्सक सेंटर विजिट एवं टीकाकरण के कार्यो में चले जाते हैं। ऐसे में हर समय अस्पताल में मौजूद रहना संभव नहीं हो पाता है। अस्पताल में चिकित्सकों का कमी है।

डॉ. अजीत ¨सह, प्रभारी अस्पताल उपाधीक्षक, अनुमंडलीय अस्पताल नगर उंटारी।

chat bot
आपका साथी