शिविर में 110 बच्चों की हुई रक्त जांच

गढ़वा : लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ग्रीन के तत्वावधान में सोमवार को मदर टेरसा स्कूल में रक्तजांच शिविर का आ

By Edited By: Publish:Mon, 03 Aug 2015 06:13 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2015 06:13 PM (IST)
शिविर में 110 बच्चों की हुई रक्त जांच

गढ़वा : लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ग्रीन के तत्वावधान में सोमवार को मदर टेरसा स्कूल में रक्तजांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन लायंस क्लब के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन कृत्यानंद श्रीवास्तव ने दीप जलाकर किया। इस मौके पर श्रीवास्तव ने कहा कि मदर टेरसा स्कूल में इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन किया जाना सराहनीय कार्य है। मानव को अपना रक्त जांच अवश्य कराना चाहिए। उन्होंनें बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्त जांच कराने से यह पता चल जाता है कि कौन ग्रुप का रक्त आपके शरीर के अंदर है। बच्चों से आग्रह किया कि अपने-अपने घरों में जाकर लोगों को रक्त के बारे में सुझाव देने का काम करेंगे। उन्होंने रक्तदान करने से शरीर में होने वाले फायदा भी बताए। उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। शिविर में 110 बच्चों की रक्त जांच की गई। बच्चों की रक्त जांच सुशील कुमार ने की। मौके पर नीरज कुमार, लियो अध्यक्ष विनय कुमार, स्कूल के प्रार्चाय मीरा देवी, अंशु, ज्योति, रेणु, द्विवेदी, अदिति, आलम, आलोक के अलावे काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी