लोन देने में तेजी का निर्णय

नगर उंटारी : प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को बैंकर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें महिला स्वयं

By Edited By: Publish:Tue, 28 Jul 2015 06:34 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2015 06:34 PM (IST)
लोन देने में तेजी का निर्णय

नगर उंटारी : प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को बैंकर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें महिला स्वयं सहायता समूह को लोन देने में तेजी लाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ मुरली यादव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा समूहों को अविलंब ऋण देने के लिए काफी जोर दिया जा रहा है। ताकि समूह की महिलाएं स्वालंबी बन सके। उन्होंने कहा कि नगर उंटारी प्रखंड के कई महिला समूह बेहतर कार्य कर रहे हैं। उन्हें आर्थिक मदद की जरूरत है। उन्होंने शाखा प्रबंधकों से लोन देने में तेजी लाने का आग्रह किया है। बीडीओ ने कहा कि समूह को लोन हेतु 68 आवेदन लंबित पड़ा हुआ है। बैठक में एसबीआई के शाखा प्रबंधक, सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक व ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी