दो माह से जलापूर्ति ठप, हैंडपंप ने छोड़ा साथ

गढ़वा : शहरवासियों के लिए पेयजल की समस्या निरंतर गंभीर होती जा रही है। पिछले दो माह से जलापूर्ति भी

By Edited By: Publish:Mon, 11 May 2015 06:17 PM (IST) Updated:Mon, 11 May 2015 06:17 PM (IST)
दो माह से जलापूर्ति ठप, हैंडपंप ने छोड़ा साथ

गढ़वा : शहरवासियों के लिए पेयजल की समस्या निरंतर गंभीर होती जा रही है। पिछले दो माह से जलापूर्ति भी ठप है। भीषण गर्मी में हैंडपंप ने भी साथ छोड़ दिया। वहीं भूमिगत जलस्तर के और नीचे जाने के कारण लोगों को बो¨रग का लाभ नहीं मिल पा रहा है। सभी वर्ग के लोग या तो मोटरसाइकिल, ठेला, साइकिल से पानी ढो रहे हैं या टैंकर आने पर पानी भर रहे हैं। हर कोई पानी को लेकर परेशान हैं। गढ़वा शहर की बात करें तो पुरानी बाजार, अग्रवाल मोहल्ला, संघत मोहल्ला, चौधराना बाजार में कई लोगों ने घरों में बो¨रग कराया, लेकिन उन्हें या तो कम पानी मिला या पानी ही नहीं मिल सका।

chat bot
आपका साथी