फोटो - रिटायर्ड एकादश, चिरौंजिया व टंडवा अगले राउंड में

- स्व. आनंद पाठक मेमोरियल नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता में खेले गये तीन मैच फोटो 19 - मैन ऑफ द मैच का

By Edited By: Publish:Fri, 08 May 2015 06:00 PM (IST) Updated:Fri, 08 May 2015 06:00 PM (IST)
फोटो - रिटायर्ड एकादश, चिरौंजिया व टंडवा अगले राउंड में

- स्व. आनंद पाठक मेमोरियल नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता में खेले गये तीन मैच

फोटो 19 - मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देते अभय प्रताप।

जासं, गढ़वा : स्वयं सेवी संस्था संजीवनी के तत्वावधान में बालिका मध्य विद्यालय के मैदान में चल रहे स्व. आनंद पाठक मेमोरियल नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार की रात तीन मैच खेले गये। पहले मैच में रिटायर्ड एकादश की टीम ने नवादा सुपरकिंग को 6 रनों से, दूसरे मैच में चिरौंजिया क्रिकेट क्लब की टीम ने सीआरपीएफ की टीम को 58 रनों से तथा तीसरे मैच में टंडवा क्रिकेट क्लब की टीम ने न्यू स्मार्ट लूक चिनियां रोड को 15 रनों से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। पहले मैच में रिटायर्ड एकादश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 67 रन बनायी। इसमें सियाराम शरण वर्मा ने 14, अनूप चौधरी ने 8 तथा बाबा ने 7 रन बनाये। नवादा सुपरकिंग की ओर से मुन्ना को 3 तथा नुमान को 2 विकेट मिले। जवाबी पारी खेलने उतरी नवादा की पूरी टीम 61 रनो पर ही ढेर हो गई। इस टीम की ओर से विनय ने 11 तथा विनोद ने 10 रन बनाये। रिटायर्ड एकादश की ओर से अनूप चौधरी ने चार तथा सियाराम ने दो विकेट झटके। दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चिरौंजिया क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 120 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस टीम की ओर से विकास ने 28, संतोष ने 21, गुंजन ने 15 तथा धर्मेद्र ने 12 रन बनाये। सीआरपीएफ की ओर से डा. शंकर व उत्तम बनर्जी को 2-2 विकेट मिले। जवाबी पारी खेलने उतरी सीआरपीएफ की पूरी टीम 62 रनों पर ही सिमट गई। इसमें गोपाल ने 27 रनों की बेहतरीन पारी खेली। चिरौंजिया की ओर से सोनू व पंकज को दो-दो विकेट मिले। तीसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टंडवा क्रिकेट क्लब की टीम 72 रनों पर आल आउट हो गई। इसमें रंजन ने 29, अजय ने तथा चंदन ने 10 रनों की पारी खेली। न्यू स्मार्ट लूक चिनियां रोड की ओर से ललन को तीन विकेट मिले। जवाबी पारी खेलने उतरी न्यू स्मार्ट लूक की टीम निर्धारित 12 ओवर में नौ विकेट खोकर 57 रन ही बना सकी। इस टीम की ओर से तैयब ने 20 तथा प्रवीण ने 10 रन बनाये। टंडवा के गेंदबाज श्याम को तीन विकेट मिले।

chat bot
आपका साथी