पीएनबी की एटीएम सेवा शुरू

भवनाथपुर : भवनाथपुर में गुरुवार को पीएनबी बैंक के एटीएम का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार एक्क

By Edited By: Publish:Thu, 07 May 2015 06:47 PM (IST) Updated:Thu, 07 May 2015 06:47 PM (IST)
पीएनबी की एटीएम सेवा शुरू

भवनाथपुर : भवनाथपुर में गुरुवार को पीएनबी बैंक के एटीएम का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार एक्का ने फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया। उन्होंने एटीएम से पैसे की निकासी भी गई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भवनाथपुर में एसबीआई के बाद दूसरा एटीएम खुला है। इससे दूर दराज के लोगों को काफी सहूलियत होगी। पीएनबी के शाखा प्रबंधक सरयू राम ने बताया कि ग्राहकों की जरूरत को देखते हुए काफी प्रयास के बाद गढ़वा जिला में पीएनबी का दूसरा एटीएम खुला है। एटीएम से ग्राहकों को एक दिन में 25 हजार रुपये तक निकासी की सुविधा मिलेगी। एटीएम खुल जाने से भवनाथपुर के व्यवसायियों में काफी हर्ष है। इस अवसर पर वरीय प्रबंधक रांची जोन के किसलय तिवारी, रतींद्र कुमार, विजय कुमार तिवारी, धर्मेद्र चौबे, मुन्नू मेहता, विवेक गुप्ता, नीलू सिंह, धनंजय सिंह, अवध गुप्ता आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी