मिश्रित संस्कृति से कायम रहेगी देश की एकता व अखंडता

गढ़वा : सातवीं जनजातीय संस्कृति आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत सुदूरवर्ती क्षेत्रों के 14 युवकों व पा

By Edited By: Publish:Mon, 23 Feb 2015 10:58 PM (IST) Updated:Mon, 23 Feb 2015 10:58 PM (IST)
मिश्रित संस्कृति से कायम रहेगी देश की एकता व अखंडता

गढ़वा : सातवीं जनजातीय संस्कृति आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत सुदूरवर्ती क्षेत्रों के 14 युवकों व पांच युवतियों को सोमवार को सीआरपीएफ-172 बटालियन तथा नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में जयपुर रवाना किया गया। मौके पर उपस्थित सीआरपीएफ के कमांडेंट रविंद्र प्रसाद ने कहा कि भारत सरकार के जनजातीय संस्कृति आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत जिले के सुदुरवर्ती क्षेत्र मदगड़ी, बिंदा, टोटकी, चेतकी आदि गांवों के 14 युवकों व पांच युवतियों को जयपुर रवाना किया गया। सभी युवक-युवतियां 25 फरवरी से तीन मार्च तक जयपुर में घूम-घूम कर संस्कृति का प्रचार-प्रसार करेंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से एक मिश्रित संस्कृति का निर्माण होगा, वह मिश्रित संस्कृति देश की अखण्डता व एकता बनाने में सहयोग करेगा। मौके पर कमांडेंट के अलावा, द्वितीय कमान अधिकारी संजीव रंजन, उप कमांडेंट उत्तम बनर्जी, सहायक कमांडेंट महेश कुमार, डा.शंकर लाल चाहर, उदय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी