घाटों पर लाईट की व्यवस्था कराई

विशुनपुरा : छठ महापर्व को लेकर विशुनपुरा के जिप सदस्य शंभू राम चंद्रवंशी ने सोमवार को प्रखंड के विभि

By Edited By: Publish:Mon, 27 Oct 2014 11:11 PM (IST) Updated:Mon, 27 Oct 2014 11:11 PM (IST)
घाटों पर लाईट की व्यवस्था कराई

विशुनपुरा : छठ महापर्व को लेकर विशुनपुरा के जिप सदस्य शंभू राम चंद्रवंशी ने सोमवार को प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पिपरीकला, पिपरी खूर्द, अमहर, महुली कला, महुली खूर्द, कोचेया, विशुनपुरा, संध्या, हुरही, चितरी, सरांग, बटउवा, जतपुरा घाटों पर रौशनी की व्यवस्था कराई। चंद्रवशी ने कहा कि छठ घाटों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था के लिए और भी आवश्यकता होगी तो वे अपने स्तर से व्यवस्था करेंगे। दौरा में विश्वनाथ भंडारी सहित कई लोग थे।

chat bot
आपका साथी