इलाज के दौरान युवक की मौत, बवाल

खरौंधी : थाना अंतर्गत चंदनी गांव निवासी शमशेर अंसारी 36 वर्ष की मौत रविवार को खरौधी बाजार में इलाज

By Edited By: Publish:Mon, 27 Oct 2014 12:14 AM (IST) Updated:Mon, 27 Oct 2014 12:14 AM (IST)
इलाज के दौरान युवक की मौत, बवाल

खरौंधी : थाना अंतर्गत चंदनी गांव निवासी शमशेर अंसारी 36 वर्ष की मौत रविवार को खरौधी बाजार में इलाज के दौरान हो गई। मृतक शमशेर रविवार की सुबह चार बजे अपने परिजन से बुखार होने की बात कही। सुबह छह बजे शमशेर इलाज कराने के लिए खरौधी बाजार स्थित डॉ. जयप्रकाश सिंह के क्लिनिक पहुंचा। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत सुबह आठ बजे हो गई। इसकी मौत के बाद उसके परिजन चिकित्सक से पूछताछ करने लगे। इसी दौरान चिकित्सक और चिकित्सक पुत्र ने मृतक के चार परिजनों को लाठी डंडे से पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घायलों में अलाउदीन अंसारी, सजमेर अंसारी, मनउव्वर अंसारी, सदाम अंसारी शामिल है। घटना की सूचना पाकर खरौधी थाना प्रभारी सावना खड़िया घटनास्थल पर पहुंचें तथा चिकित्सक व चिकित्सक के पुत्र को हिरासत में लेकर कर थाना लौट आए। शमशेर की मौत के बाद आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने चिकित्सक के क्लिनिक के पास शव को रखकर खरौंधी बाजर के मुख्य सड़क को सुबह 11 बजे शाम तीन बजे तक जाम कर दिया। जामकर्ताओं ने चिकित्सक और चिकित्सक पुत्र पर कड़ी कार्रवाई करने और मृतक के परिजन को पालन पोषण का जिम्मेवारी उठाने मांग कर रहे थे। मृतक के परिजनों को डा. जयप्रकाश सिंह द्वारा 50 हजार रुपये मुआवजा राशि देने के बाद परिजन व ग्रामीण जाम को समाप्त किया तब परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए घर लाये। इस संबंध में थाना प्रभारी सावना खड़िया ने बताया कि डा. जयप्रकाश सिंह और इनके पुत्र से पूछताछ की जा रही है। दोषी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

chat bot
आपका साथी