ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य को बंद कराया

हरिहरपुर : राज्य संपोषित योजना के तहत हरिहरपुर बस्ती में बन रहे पक्की सड़क में घटिया सामग्री लगाने ए

By Edited By: Publish:Sat, 18 Oct 2014 11:01 PM (IST) Updated:Sat, 18 Oct 2014 11:01 PM (IST)
ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य को बंद कराया

हरिहरपुर : राज्य संपोषित योजना के तहत हरिहरपुर बस्ती में बन रहे पक्की सड़क में घटिया सामग्री लगाने एवं प्राक्कलन के अनुसार काम नहीं करने का आरोप लगाते हुए आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य को शनिवार को बंद करा दिया है। निर्माण से पहले ग्रामीणों ने ठेकेदार से प्राक्कलन की मांग क है। पीसीसी ढलाई में घटिया छरी व सिमेंट लगाने एवं पीसीसी पथ ढलाई के पूर्व मोरम एवं बालू डालने की मांग करते हुए काम बंद करा दिया। ठेकेदार द्वारा पूर्व में सड़क पर बिना मोरम बालू डाले ही पीसीसी सड़क को ढलाई किया जा रहा था। ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व में ही प्राक्कलन के अनुसार सड़क निर्माण कराने का मांग किया गया था। सड़क का निर्माण घटिया किया जा रहा है जो कुछ ही दिनों में टूट जायेगा। साथ ही ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि जहां जहां सड़क के जमीन का अतिक्रमण हुआ है हम सभी मिलकर उसे अतिक्रमण मुक्त कराएंगे। गांव की सड़क मापी कर अतिक्रमण कारियों एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण हटाने का अनुरोध किया गया है। मांग करने वालों में पंचायत के मुखिया संध्या देवी, उपमुखिया राजीव रंजन सिंह, उपप्रमुख गायत्री देवी ने सड़क से अतिक्रमण हटाने के लिए ग्रामीणों से सहयोग का अपील की है। आक्रोश व्यक्त करने वालों में संतोष सिंह, अखिलेश सिंह, तुलसी रजवार, चुल्हन चौधरी, ददई सिंह, दशरथ पासवान, पिन्टु रजवार, सुरेश रजवार, धीरेंद्र सिंह, सीताराम चंद्रवंशी आदि का नाम शामिल थे।

chat bot
आपका साथी