बजट 17 करोड़ का, प्रस्ताव 7 अरब का

गढ़वा : समाहरणालय स्थित प्रशिक्षण केंद्र में मंगलवार को जिला परिषद की बैठक हुई। बैठक के दौरान बीआरज

By Edited By: Publish:Tue, 30 Sep 2014 10:37 PM (IST) Updated:Tue, 30 Sep 2014 10:37 PM (IST)
बजट 17 करोड़ का, प्रस्ताव 7 अरब का

गढ़वा : समाहरणालय स्थित प्रशिक्षण केंद्र में मंगलवार को जिला परिषद की बैठक हुई। बैठक के दौरान बीआरजीएफ मद की योजनाओं पर चर्चा के दौरान उप विकास आयुक्त उमाशंकर प्रसाद ने सदस्यों से पूछा कि जिले को सरकार से बीआरजीएफ मद में प्रत्येक वर्ष 17 करोड़ रुपये मिलते हैं। इसमें भी वित्तीय वर्ष 2014-15 में यह बजट अभी तक जिला को प्राप्त नहीं हो सका है। जबकि बीआरजीएफ मद के तहत पंचायतों व प्रखंडों से मांगी गई योजनाओं की सूची के आलोक में कुल सात अरब की योजनाओं का चयन कर सूची जिला को भेज दिया गया है। ऐसे में आखिर उपयोगी योजनाओं का चयन कैसे किया जाए। डीडीसी ने कहा कि सात अरब की योजनाओं की प्राप्त सूची में से अत्यंत उपयोगी व जनहित की योजनाओं को छांटने में ही काफी समय बीत जाएगा। इन्होंने जिप सदस्य व प्रखंड प्रमुखों से कहा कि अच्छा होता की पंचायतों में ही जनहित में जरूरी योजनाओं की एक सीमित सूची स्वीकृति के लिए जिला को भेजा जाता।

बैठक में जिप अध्यक्ष गीता देवी तथा उप विकास आयुक्त उमाशंकर प्रसाद समेत जिले के जिप सदस्य, प्रखंड प्रमुख तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी