ऑटो रिक्शा को टैक्स मुक्त करने की मांग

By Edited By: Publish:Sat, 30 Aug 2014 01:28 AM (IST) Updated:Sat, 30 Aug 2014 01:28 AM (IST)
ऑटो रिक्शा को टैक्स मुक्त करने की मांग

गढ़वा : झामुमो के केंद्रीय सचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रदेश में ऑटो रिक्शा चालकों से नगर निकायों द्वारा लिए जाने वाले टैक्स से मुक्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में ऑटो रिक्शा को नगर निकायों के टैक्स से मुक्त रखा गया है। जबकि पड़ोसी जिला पलामू में नगर पंचायत द्वारा दिन भर में एक बार ही रसीद काटी जा रही है। लेकिन गढ़वा में नगर पंचायत के टैक्स की आड़ में विभिन्न लोगों द्वारा रंगदारी वसूली जाती है। इस संबंध में श्री ठाकुर से गढ़वा ऑटो रिक्शा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार दीपक ने झारखड सरकार से ऑटो रिक्शा को टैक्स मुक्त कराने की पहल करने की मांग की थी। इसके आलोक में श्री ठाकुर द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर ऑटो रिक्शा चालकों की भावना से अवगत कराते हुए इस पर अमल करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि ऑटो रिक्शा चालक किसी प्रकार अपनी बेरोजगारी को दूर करने के लिए ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं। ऐसे में उनसे टैक्स नहीं लिया जाना चाहिए। इधर श्री ठाकुर द्वारा मुख्यमंत्री से की गई मांग के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री के आप्त सचिव सुनील कुमार श्रीवास्तव ने गढ़वा उपायुक्त को पत्र प्रेषित कर इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी