15 दिन अनुपस्थित रहे तो कट जाएगी सीएलसी

By Edited By: Publish:Fri, 25 Jul 2014 10:49 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jul 2014 10:49 PM (IST)
15 दिन अनुपस्थित रहे तो कट जाएगी सीएलसी

गढ़वा : श्री सदगुरु जगजीत सिंह नामधारी कॉलेज में में छात्र-छात्राओं की 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। इससे कम उपस्थिति होने पर बिना कारण बताए छात्र-छात्राओं की सीएलसी काट कर उनके वर्तमान/ स्थायी पते पर भेज दिया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए कॉलेज के प्राचार्य प्रो. भगवत राम यादव ने बताया कि सत्र 2014-17 में स्नातक तीनों संकायों की कक्षा एक अगस्त से संचालित की जाएगी। साथ ही व्यवसायिक पाठयक्रम बीसीए, बीएससी आइटी तथा बीबीए पार्ट वन की कक्षा भी एक अगस्त से संचालित की जाएगी। उन्होंने कॉलेज में नामांकित तीनों संकायों की छात्र-छात्राओं से नियमित रूप से कॉलेज आकर पढ़ाई करने को कहा है।

chat bot
आपका साथी