जान जोखिम में डालकर कार्य करने को विवश है कर्मी

By Edited By: Publish:Tue, 22 Apr 2014 10:38 PM (IST) Updated:Tue, 22 Apr 2014 10:38 PM (IST)
जान जोखिम में डालकर कार्य करने को विवश है कर्मी

नगर उंटारी : अनुमंडलीय अस्पताल के कार्यालय में अस्पतालकर्मी अपनी जान को जोखिम में डालकर कार्य करने को विवश हैं। कब छत का जर्जर हिस्सा सिर पर गिर जाये,कहा नहीं जा सकता। कार्यालय की छत की दीवार पूरी तरह जर्जर हो चुकी है और अब तक छत का बड़ा हिस्सा टूट-टूटकर गिर रहा है। अब तक छत का मलवा गिरने से कार्यालय में रखे उपस्कर के सिवा किसी कर्मी को क्षति नहीं पहुंची है। एक सप्ताह पूर्व छत का एक बड़ा हिस्सा टूटकर गिरने से कार्यालय में रखा टेबल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। उस समय कार्यालय में कोई कर्मी नहीं था। कार्यालय की ऊपरी छत पर जल जमाव के कारण छत के सरिया में जंग लग गई है और जगह-जगह से प्लास्टर झड़ रहा है। इस संबंध में पूछने पर प्रभारी अस्पताल उपाधीक्षक डा. अजीत सिंह ने कहा कि एक भी अतिरिक्त कमरा खाली नहीं होने के कारण जर्जर स्थल पर कार्यालय चल रहा है। बहुत जल्द ही कार्यालय को दूसरे कमरा में शिफ्ट कराया जायेगा।

chat bot
आपका साथी