जमाखोरों की कट रही चांदी

By Edited By: Publish:Tue, 22 Apr 2014 02:16 AM (IST) Updated:Tue, 22 Apr 2014 02:16 AM (IST)
जमाखोरों की कट रही चांदी

गढ़वा : जिले के स्टांप वेंडर हड़ताल पर क्या गये स्टांप के जमाखोरों की चांदी कटने लगी। स्थिति यह है कि इन जमाखोरों द्वारा चार से पांच गुणा अधिक मूल्य पर टिकटों की धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है। इधर हड़ताली स्टांप वेंडरों ने भी सरकार के प्रति अपना आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है। इनका कहना है कि सरकारी की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। हड़ताली स्टांप वेंडरों का कहना है कि ई-स्टांप बिक्री के विरोध में जिला के साथ-साथ राज्यभर के सभी स्टांप वेंडर चट्टानी एकता के साथ हड़ताल पर तब तक डटे रहेंगे, जब तक की सरकार ई- स्टांप बिक्री के आदेश को वापस नहीं ले लेती। इन्होंने कहा कि सरकार की नीति के कारण स्टांप वेंडरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस मौके पर रमाकांत चौबे, विजय कुमार, लालमोहन प्रसाद, साजीद अली, प्रदीप कुमार केसरी, ओमप्रकाश सिंह कुशवाहा, पंकज कुमार, अजय कुमार केसरी, हरि शंकर चौबे, संतोष कुमार, सुनीता सिंह, शशि कुमारी सिंह आदि उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी