दो एचएम निलंबित, तीन दर्जन शिक्षकों से शो-कॉज

By Edited By: Publish:Thu, 17 Apr 2014 11:22 PM (IST) Updated:Thu, 17 Apr 2014 11:22 PM (IST)
दो एचएम निलंबित, तीन दर्जन शिक्षकों से शो-कॉज

गढ़वा : जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अरविंद कुमार ने गुरुवार को आधा दर्जन से अधिक स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दो प्रधानाध्यापकों को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा दो प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहित तीन दर्जन शिक्षकों, पारा शिक्षकों, बीपीओ, बीआरपी व सीआरपी से स्पष्टीकरण मागा गया है।

इस संबंध में डीएसई ने बताया कि गुरुवार की सुबह मवि गोंदा मेराल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापिका शारदा पाठक, शिक्षिका रीता कुमारी, पारा शिक्षिका ज्योति कुमारी, पूनम कुमारी, दिनेश पाठक, सत्येंद्र प्रसाद सभी क्लास छोड़कर गप्पे हांकने में मशगुल थे। इसके अलावा शिक्षक उमेश शर्मा बगैर सूचना के गायब मिले। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति दर्ज नहीं की जा सकी थी। पूछे जाने पर प्रधानाध्यापिका का कहना था कि बच्चे देर से स्कूल आते हैं इस कारण अभी तक उपस्थिति नहीं बनी है। डीएसई ने बीईईओ, बीपीओ, बीआरपी, सीआरपी सहित उक्त सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं से स्पष्टीकरण मांगा है।

इसके बाद डीएसई ने साढ़े नौ बजे मवि खाला धुरकी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक आनंद प्रसाद यादव 31 मार्च से ही बगैर किसी सूचना के विद्यालय से गायब हैं जबकि शिक्षक प्रभु राम 16 अप्रैल को हस्ताक्षर बनाकर विद्यालय से फरार हैं। पारा शिक्षक मोहम्मद आलम कादरी, मंसूर अंसारी अनुपस्थित पाए गये। मोहम्मद कासिम हस्ताक्षर बनाकर स्कूल से गायब थे। रसोइया उपस्थित थी, पर मिड डे मील नहीं बन रहा था। निरीक्षण के दौरान स्कूल में महज 5 बच्चे उपस्थित मिले। बीईईओ भृगुनाथ राम सहित सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। प्रधानाध्यापक आनंद प्रसाद यादव को निलंबित कर दिया गया है। धुरकी के न्यू प्रावि कुसधोई के निरीक्षण में दोनों पारा शिक्षक रामजी प्रसाद यादव व विनय कुमार यादव उपस्थित मिले। यहां मात्र दो ही बच्चे उपस्थित थे। इस विद्यालय में छात्रों की औसत उपस्थिति 70-75 प्रतिशत तक दिखाई गई है। यह सीधा सरकारी के गबन का मामला जान पड़ता है। इस मामले में उक्त दोनों पारा शिक्षकों सहित बीईईओ से स्पष्टीकरण पूछा गया है।

धुरकी के उमवि खेपसा भूमफोर के निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक श्याम बिहारी लाल 12 अप्रैल से लगातार अनुपस्थित पाए गए। पारा शिक्षक विमलेश प्रसाद व अन्य ने बताया कि प्रधानाध्यापक सप्ताह में महज दो दिन ही स्कूल आते हैं। सभी पंजी आलमीरा में बंद थी। छात्रों की उपस्थिति भी नहीं बनाई गई थी। एक भी छात्र उपस्थित नहीं था। यहां प्रधानाध्यापक समेत सभी पांच पारा शिक्षकों का वेतन स्थगित कर दिया दिया गया।

मवि धुरकी में निरीक्षण के दौरान 10.50 बजे प्रधानाध्यापक ब्रजमोहन कोरवा 16 अप्रैल को उपस्थिति दर्ज कर फरार मिले। इस विद्यालय में एक भी छात्र मौजूद नहीं थे। वर्ग तीन, चार, पांच व छह की उपस्थिति बनायी गई थी। शेष वर्ग की उपस्थिति पंजी तैयार नहीं की गई थी। विद्यालय परिसर में ही बीआरसी भी है, प्रधानाध्यापक को निलंबित करते हुए सभी पारा शिक्षक, बीपीओ, बीआरपी एवं सीआरपी से स्पष्टीकरण पूछा गया है।

chat bot
आपका साथी