रमना से नगर ऊंटारी तक सौ किमी की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन

संवाद सूत्र श्री बंशीधर नगर(गढ़वा) रेल संरक्षा आयुक्त एएम चौधरी ने गुरुवार को रमना से नगर ऊ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Nov 2020 07:02 PM (IST) Updated:Thu, 05 Nov 2020 07:02 PM (IST)
रमना से नगर ऊंटारी तक सौ किमी की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन
रमना से नगर ऊंटारी तक सौ किमी की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन

संवाद सूत्र, श्री बंशीधर नगर(गढ़वा) रेल संरक्षा आयुक्त एएम चौधरी ने गुरुवार को रमना से नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन तक रेल लाइन दोहरीकरण का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीआरएस रमना रेलवे स्टेशन से ट्राली से नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रमना से लेकर नगर ऊंटारी के बीच में जगह जगह पर रुक रुक कर रेल ट्रैक, पुल पुलिया, बिजली आदि की गहन जांच पड़ताल की। तत्पश्चात नगर ऊंटारी में नये अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान सीआरएस ने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये। उस मौके पर डीआरएम धनबाद आशीष बंसल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दिनेश कुमार के अलावे विभाग के कई उच्चाधिकारी मौजूद थे। रेल संरक्षा आयुक्त एएम चौधरी के निरीक्षण के बाद, रेल लाइन दोहरीकरण के तहत निर्मित नई रेल पटरी पर स्पेशल ट्रेन के दौड़ने के बाद उस पर ट्रेनों के परिचालन को हरी झंडी मिल गई। साथ ही नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिग का लोकार्पण होने पर उसमें कामकाज शुरू हो गया। इसकी जानकारी देते हुए रेलवे के टीआई राकेश सिंह ने बताया कि रेल संरक्षा आयुक्त एएम चौधरी और डीआरएम आशीष बंसल व अन्य अधिकारियों की टीम ने गुरुवार को रमना से नगर ऊंटारी रेल लाइन दोहरीकरण कार्य एवं नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिग में न्यू कंप्यूटराइज्ड पैनल का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात रेल संरक्षा आयुक्त की स्पेशल ट्रेन नई पटरी पर दौड़ी। टीआई राकेश सिंह ने बताया कि नगर ऊंटारी से रमना के बीच स्पीडी ट्रायल संतोषजनक पाये जाने पर नई पटरी पर ट्रेनों के परिचालन की हरी झंडी मिल गई। नई पटरी पर ट्रेनों के परिचालन के लिए हरी झंडी मिलने पर विगत कई दिनों से दिन रात नगर ऊंटारी और रमना के बीच काम कर रहे अधिकारियों ने खुशी जाहिर की है।

chat bot
आपका साथी