मतदाताओं को जागरूक करेगी स्वयंसेवी संस्था

दुमका विधानसभा चुनाव में मतदान का फीसद बढ़ाने के लिए प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलनेवालों का दायरा बढ़ता जा रहा है। कई स्वयंसेवी संस्था बढ़ चढ़कर काम कर रही है। रविवार को शिवसुंदरी रोड में स्वयंसेवी संस्था संघ की एक बैठक विजय कुमार सोनी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संघ मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हैंडबिल का वितरण करेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 07:22 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 06:19 AM (IST)
मतदाताओं को जागरूक करेगी स्वयंसेवी संस्था
मतदाताओं को जागरूक करेगी स्वयंसेवी संस्था

दुमका : विधानसभा चुनाव में मतदान का फीसद बढ़ाने के लिए प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलनेवालों का दायरा बढ़ता जा रहा है। कई स्वयंसेवी संस्था बढ़ चढ़कर काम कर रही है। रविवार को शिवसुंदरी रोड में स्वयंसेवी संस्था संघ की एक बैठक विजय कुमार सोनी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संघ मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हैंडबिल का वितरण करेगा। लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सी विजित, एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रचार प्रसार करना आदि के बारे में बताया जाएगा। इसके अलावा महापुरुषों की जयंती पर जिला प्रशासन के साथ मिलकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे और स्वच्छ एवं निर्भीक चुनाव कराने के लिए हर तरह का सहयोग किया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से संरक्षक के रूप में विजय कुमार सोनी, समन्वय मधुर कुमार सिंह व मीडिया प्रभारी के रूप में सुमित झा को मनोनीत किया गया। मौके पर अनु ठाकुर, शंकर पंजियारा, जवाहर मिश्र, शकुंतला दुबे, संजय जायसवाल, मनोज कुमार, बीजेंद्र प्रसाद, जयप्रकाश चौधरी, संजीव कुमार, रमेश प्रसाद साह, जीके सिंह व अमित सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी