जेएसएलपीएस की स्टेट टीम ने समूह द्वारा किए गए कार्यो का लिया जायजा

ारखंड स्टेट लाइवहूड प्रमोशन सोसाइटी रांची की टीम ने शुक्रवार को रामगढ़ प्रखंड के कई आजीविका ग्राम संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यो का जायजा लिया। टीम में शामिल सदस्यों ने भतुड़िया बी पंचायत के जवारी गांव में जवारी आजीविका ग्राम संगठन की महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे महात्मा गांधी रेशम उत्पादक समूह का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 08:28 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 08:28 PM (IST)
जेएसएलपीएस की स्टेट टीम ने समूह द्वारा किए गए कार्यो का लिया जायजा
जेएसएलपीएस की स्टेट टीम ने समूह द्वारा किए गए कार्यो का लिया जायजा

संवाद सहयोगी, रामगढ़: झारखंड स्टेट लाइवहूड प्रमोशन सोसाइटी रांची की टीम ने शुक्रवार को रामगढ़ प्रखंड के कई आजीविका ग्राम संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यो का जायजा लिया। टीम में शामिल सदस्यों ने भतुड़िया बी पंचायत के जवारी गांव में जवारी आजीविका ग्राम संगठन की महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे महात्मा गांधी रेशम उत्पादक समूह का जायजा लिया। यहां पर समूह की दीदीयों के साथ बैठक कर उनकी समस्या के बारे में जानकारी ली।

इस दौरान टीम ने कोरोना वायरस के कारण घर लौटे गांव के प्रवासी मजदूरों को बुलाकर उनके साथ विचार-विमर्श भी किया। प्रवासी मजदूरों से पूछा गया कि उन्हें गांव में ही कौन सा रोजगार मुहैया कराया जाए, ताकि वह अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सकें। प्रवासी मजदूरों ने बताया कि यहां पर खेती लायक जमीन तो है, लेकिन सिचाई की सुविधा नहीं है। सरकार यदि सभी खेतों तक पानी पहुंचा दे तो बहुत हद तक पलायन को रोका जा सकता है। वहीं महिलाओं के साथ-साथ यदि उनके परिवार को भी मुर्गी पालन, बकरी पालन, गाय पालन समेत अन्य योजनाओं से जोड़ दिया जाए तो निश्चित तौर पर कोई भी व्यक्ति बाहर नौकरी करने नहीं जाएगा। टीम के सदस्यों ने प्रवासी मजदूरों से कहा कि वह अपनी बेकार पड़ी जमीन पर बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम का फलदार पौधा लगाएं। तीन-चार साल तक पौधे का सही तरीके से देखरेख करने पर उनसे प्रति वर्ष लाखों रुपये की आमदनी होगी।

ताड़ी की जगह गुड़ बनाएं तो कर सकते अच्छी आमदनी: टीम के सदस्यों ने ग्रामीणों को बताया कि यहां पर काफी संख्या में खजूर के पेड़ मौजूद है। यहां के आदिवासी भाई इस खजूर का पेड़ से ताड़ी बनाते हैं। यदि इसी खजूर के पेड़ से वह गुड़ बनाने का काम करे तो अपने परिवार के लिए अच्छी आमदनी कर सकते हैं। भतुड़िया बी पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता नागेंद्र राय ने टीम को पंचायत में मौजूद समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि यहां पर सिचाई कूप एवं सिचाई तालाब की काफी कमी है। टीम के सदस्यों ने प्रखंड मुख्यालय में आजीविक महिला मंडल द्वारा संचालित दीदी कैफे में खाना भी खाया। वहीं पहाड़िया परिवार के लिए डाकिया योजना के तहत चावल पैक कर रहे महिलाओं से उनकी समस्याएं जानीं। टीम में एचआर नागेंद्र सिंह, भावना, सुभकांत नायक, नुपुर, वाइपी सुजाता सोनी, दुमका जिले के शशिभूषण प्रसाद, मानसुख गुड़िया, बीपीएम रामप्रवेश कुमार, आईपीआरपी टेरेसा हेंब्रम, प्रसन्नजीत नाग, मुकरू सुंडी, अनिल शर्मा, नागेंद्र राय, सुनील साह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी