नाटक से सामाजिक बुराईयों के खिलाफ आवाज उठाई

दुमका वीर कुवर सिंह चौक पर मीत राज क्रिएटिव स्कूल ऑफ एक्टिग डांस के बच्चों द्वारा समाज में लड़कियों पर हो रहे शोषण के खिलाफ आवाज उठाते हुए ड्रामा किया। जिसका नाम था चुप्पी तोड़ो आवाज उठाओ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Jun 2019 07:09 PM (IST) Updated:Fri, 14 Jun 2019 07:09 PM (IST)
नाटक से सामाजिक बुराईयों के खिलाफ आवाज उठाई
नाटक से सामाजिक बुराईयों के खिलाफ आवाज उठाई

दुमका : वीर कुवर सिंह चौक पर मीत राज क्रिएटिव स्कूल ऑफ एक्टिग डांस के बच्चों द्वारा समाज में लड़कियों पर हो रहे शोषण के खिलाफ आवाज उठाते हुए ड्रामा किया। जिसका नाम था चुप्पी तोड़ो आवाज उठाओ। इस ड्रामा में समाज में हो रहे हर उस बुराई के खिलाफ आवाज उठा कर लोगों को जागरूक किया गया कि अब चुप नहीं रहना है बल्कि आवाज उठाना है। इस ड्रामा में एक्टिग के जरिए छोटी बच्ची पर छेड़खानी, दहेज के नाम पर लड़कियों की हत्या, बच्चों को ब्लैकमेल करने की घटना, लड़कियों पर एसिड फेंकने की घटना, बच्चियों को पीछा करने की घटना को नाटक के जरिए दिखाकर उसके खिलाफ आवाज उठाया गया। इस नाटक का लेखन और निर्देशन मृत्युंजय मिश्र ने किया। वर्षा, रानी, सृष्टि, आंशिक, पायल, निक्की, भव्या, भव्या श्री, चंद्रपृया, प्रिया, आइशा, पायल, अदित्या, कैलाश, दीप, सृजन, अभिनव, भवेश, अदित्या, आयुष, सन्या ने अहम किरदारों को निभाकर लोगों को जागरूक किया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी