यू-डायस प्रशिक्षण में दी गई अहम जानकारी

जामा : जामा प्रखंड स्थित बीआरसी भवन एवं राजकीय कृत कन्या मध्य विद्यालय जामा में बुधवार को झारखंड शिक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jan 2018 06:17 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jan 2018 06:17 PM (IST)
यू-डायस प्रशिक्षण में दी गई अहम जानकारी
यू-डायस प्रशिक्षण में दी गई अहम जानकारी

जामा : जामा प्रखंड स्थित बीआरसी भवन एवं राजकीय कृत कन्या मध्य विद्यालय जामा में बुधवार को झारखंड शिक्षा परियोजना दुमका के निर्देशानुसार सत्र 17-18 के लिए तीन दिवसीय शिक्षकों का यू-डायस प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। दो पालियों में आयोजित इस प्रशिक्षण के प्रथम दिन प्रशिक्षक राजेश प्रताप कुमार, संजय कुमार एवं शेखर कुमार द्वारा विद्यालय से संबंधित समस्त आंकड़ों का संधारण करने एवं संशोधित आंकड़ों को विद्यालय आंकड़ा प्रपत्र में भरने का प्रशिक्षण दिया गया। सीसीई प्रपत्र भरने, वर्ष 17-18 में नामांकित छात्र-छात्राओं का विवरण भरने, छीजित बच्चों का विवरण भरने एवं निश्श्क्त बच्चों को प्राप्त होने वाले लाभ की जानकारी दी गई। बीपीओ आंनद शंकर मुर्मू एवं विनोद कुमार ने कहा कि प्रथम दिन जामा बालक, थानपुर, बारापलासी, कुरूमटांड़, विराजपुर एवं लकड़ापहाड़ी संकुल के विद्यालय सचिव को प्रशिक्षण दिया गया है। कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत हरहाल में 30 जनवरी तक सभी विद्यालयों से यू-डायस प्रपत्र भरकर प्रखंड कार्यालय में जमा कराने का निर्देश दिया गया है। संबंधित संकुल के सीआरपी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी