विधायक के नहीं आने से नया भवन का उद्घाटन स्थगित

रामगढ़ : ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल दुमका के द्वारा तीन करोड़ 28 लाख रुपये की लागत से बनाया गया प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नया भवन का उद्घाटन जामा की झामुमो विधायक सीता सोरेन के नहीं आने के कारण नहीं हो सका। जानकारी के अनुसार नया भवन का उद्घाटन पहले के लिए 16 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 05:15 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 05:15 PM (IST)
विधायक के नहीं आने से नया भवन का उद्घाटन स्थगित
विधायक के नहीं आने से नया भवन का उद्घाटन स्थगित

रामगढ़ : ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल दुमका के द्वारा तीन करोड़ 28 लाख रुपये की लागत से बनाया गया प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नया भवन का उद्घाटन जामा की झामुमो विधायक सीता सोरेन के नहीं आने के कारण नहीं हो सका। जानकारी के अनुसार नया भवन का उद्घाटन पहले के लिए 16 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई थी। इसके लिए ठेकेदार द्वारा तैयारी भी की गई थी। उद्घाटन का बोर्ड भी लगा दिया गया लेकिन 16 जनवरी को विधायक द्वारा उद्घाटन का कार्यक्रम को स्थगित कर 17 जनवरी कर दिया गया। इसके बाद ठेकेदार द्वारा उद्घाटन बोर्ड में 16 की जगह 17 तारीख लिखवाई गई। भवन के बाहर पंडाल भी बनाया गया। 17 जनवरी को सभी झामुमो कार्यकर्ता को सोशल मीडिया पर सूचना देकर प्रखंड मुख्यालय में 11 बजे पहुंचने को भी कहा गया। सूत्रों की मानें तो उद्घाटन के लिए विधायक को लाने के लिए ठेकेदार के एक व्यक्ति सुबह से ही विधायक आवास के पास मौजूद थे। इधर ठेकेदार के आदमी द्वारा उद्घाटन के लिए सारी तैयारी कर ली गई थी। ठेकेदार द्वारा दुमका से 200 पैकेट नाश्ता भी लाया गया था लेकिन ऐन मौके पर विधायक ने उद्घाटन का कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। इसके पीछे जितनी मुंह उतनी बातें कही जा रही है। कुछ लोगों का कहना है कि रामगढ़ में जितने भी व्यक्ति प्रखंड सह अंचल कार्यालय के भवन का निर्माण कराए हैं वह भाजपा के है इसलिए विधायक इस कार्यक्रम में आना नहीं चाहती हैं। सूत्रों पर भरोसा करें तो भवन निर्माण का शिलान्यास के वक्त भी विधायक ने दो दिन का समय देकर इसे स्थगित कर दिया था। बहरहाल जो भी हो फिलहाल तैयार भवन के उद्घाटन के इंतजार में मायूस हो गई हैं।

chat bot
आपका साथी