यातायात नियमों का पालन सबके लिए महत्वपूर्ण

दुमका : सड़क दुर्घटना के कारण प्रतिवर्ष सैकड़ों लोगों ने सिर्फ अपनी जान गंवा बैठते हैं बल्कि हजारों लोग स्थाई रूप से अपना कोई न कोई अंग गंवाकर अभिशप्त जीवन जीने को विवश होते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Feb 2019 05:47 PM (IST) Updated:Sat, 09 Feb 2019 05:47 PM (IST)
यातायात नियमों का पालन सबके लिए महत्वपूर्ण
यातायात नियमों का पालन सबके लिए महत्वपूर्ण

दुमका : सड़क दुर्घटना के कारण प्रतिवर्ष सैकड़ों लोगों ने सिर्फ अपनी जान गंवा बैठते हैं बल्कि हजारों लोग स्थाई रूप से अपना कोई न कोई अंग गंवाकर अभिशप्त जीवन जीने को विवश होते हैं। सड़क पर यात्रा करते समय यदि यातायात नियमों का सही ढंग से पालन किया जाए तो दुर्घटना की संख्या में कमी के साथ इसके कारण होनेवाले महत्वपूर्ण मानव संसाधन की क्षति पर भी प्रभावी रोक लगाई जा सकती है। ये बातें शनिवार को जिला परिवहन पदाधिकारी विद्याभूषण कुमार ने जिला प्रशासन दुमका परिवहन विभाग के सौजन्य से आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति के सहयोग से आयोजित सड़क सुरक्षा रैली के समापन मौके पर कही। सड़क सुरक्षा समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य शिक्षक मदन कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के प्रति आमजनों में या अल्प वयस्क बच्चों में जागरूकता की कमी तो समझी जा सकती है परंतु समाज के प्रबुद्ध लोगों द्वारा भी इसकी अवहेलना करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि समाज के प्रबुद्ध लोग यदि यातायात नियमों का पालन करेंगे तो उन्हें देखकर आम लोग और बच्चे भी इसका अनुपालन करेंगे। रमन कुमार वर्मा ने दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनकर चलने तथा चार पहिया वाहन चलाते समय निश्चित रूप से सीट बेल्ट बांध कर चलने की अपील की। शिक्षक विजय कुमार दुबे ने भी आम लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटना तथा उससे होनेवाली मानव क्षति को रोकने की अपील की। इससे पूर्व जिला स्कूल के शिक्षक दिलीप कुमार झा के नेतृत्व में नेशनल उच्च विद्यालय दुमका, जिला स्कूल दुमका, ग‌र्ल्स स्कूल दुमका, सिदो कान्हू उच्च विद्यालय दुमका, आश्रम उच्च विद्यालय दुमका कड़हलबिल उच्च विद्यालय दुमका के छात्र-छात्राओं ने दुर्घटना पीड़ित की मदद करें, गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करें, शराब पीकर वाहन नहीं चलाएं, तेज गति से वाहन ना चलाएं, ट्रिपल लो¨डग बंद कीजिए आदि नारों से सजी पट्टियां लेकर आंबेडकर चौक से विवेकानंद चौक होते हुए टीन बाजार, वहां से ¨सधी चौक होते विवेकानंद चौक के पास आकर जमा हुए। विवेकानंद चौक के पास सभी ने यातायात नियमों का अनुपालन करने की शपथ लेने के साथ-साथ हस्ताक्षर पट्टिका पर विभिन्न संदेशों के साथ अपने हस्ताक्षर किए। आयोजन को सफल बनाने में ग‌र्ल्स स्कूल की विद्यालय प्रधान विभा कुमारी, सहित जिला सड़क सुरक्षा जनजागरूकता अभियान आयोजन समिति के सदस्य क्रमश: प्रदीप्त मुखर्जी मनोज कुमार घोष, रमन कुमार वर्मा, सुरेश प्रसाद साह, मुस्ताक अली, मदन कुमार, नीलकंठ झा, अमरेंद्र सुमन, जीवानंद यादव, ऐहतेशामूल हक, क्रांति किशोर के साथ-साथ शिक्षक गणेश पासवान, रामचंद्र मुर्मू, संजीत कुमार चौधरी, अमरेश कुमार, समाजसेवी मधुर ¨सह, चंदन कुमार आदि की भूमिका सराहनीय रही।

एनसीसी कैडेटों ने किया हेलमेट जांच

दुमका : एकलव्य मॉडल प्लस टू बालिका विद्यालय काठीजोरिया दुमका की एनसीसी कैडेटों ने एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर सुमिता ¨सह के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना पुलिस के सहयोग से सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शनिवार को काठीजोरिया में बाइक चालक एवं वाहन चालकों को सुरक्षा संबंधी मानकों के प्रयोग के लिए जागरुक किया। इस दौरान हेलमेट, तीन लो¨डग, सीट बेल्ट जांच के अलावा गाड़ियों में लगाए गए प्रेशर हार्न की भी जांच की गई।

chat bot
आपका साथी