सूर्य मंदिर केशरी में उमड़ी भक्तों की भीड़

बासुकीनाथ : जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र में बासुकीनाथ मंदिर से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर दक्षिण पूर्वी दिशा में ¨सहनी पंचायत के केशरी गांव स्थित क्षेत्र के प्रसिद्ध व पौराणिक महत्ववाले सूर्य मंदिर में माघ मास शुक्ल पक्ष द्वादशी उपरांत त्रयोदशी तिथि के अवसर पर रविवार को हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ी। मंदिर के पुजारी छोटन राय, सुरेश राय ने बताया कि इस मौके पर जिले के अलावा आसपास के कई अन्य जिलों से आए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 07:34 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 07:34 PM (IST)
सूर्य मंदिर केशरी में उमड़ी भक्तों की भीड़
सूर्य मंदिर केशरी में उमड़ी भक्तों की भीड़

बासुकीनाथ : जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र में बासुकीनाथ मंदिर से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर दक्षिण पूर्वी दिशा में ¨सहनी पंचायत के केशरी गांव स्थित क्षेत्र के प्रसिद्ध व पौराणिक महत्ववाले सूर्य मंदिर में माघ मास शुक्ल पक्ष द्वादशी उपरांत त्रयोदशी तिथि के अवसर पर रविवार को हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ी। मंदिर के पुजारी छोटन राय, सुरेश राय ने बताया कि इस मौके पर जिले के अलावा आसपास के कई अन्य जिलों से आए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। इस मौके पर भक्तों ने भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना पूरी निष्ठा के साथ की। पूजा अर्चना के उपरांत भक्तों के द्वारा सूर्य मंदिर की परिक्रमा भी की गई। मान्यता है कि सूर्यदेव की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने से शरीर के सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है एवं निश्संतान को संतान सुख और शरीर कष्ट से भी मुक्ति मिलती है। सूर्य देव की पूजा-अर्चना को लेकर मंदिर के आसपास दिनभर चहल-पहल बनी रही। इस मौके पर दूर दराज से आए स्थानीय भक्तों ने खुले में प्रसाद बनाकर सपरिवार ग्रहण किया।

chat bot
आपका साथी