संत जोसेफ के फादर को समिति करेगी तलब

दुमका : जूनियर छात्रों को मजबूर कर घर से पैसा चोरी के मामले में बुधवार को बाल कल्याण सि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 06:47 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 06:47 PM (IST)
संत जोसेफ के फादर को समिति करेगी तलब
संत जोसेफ के फादर को समिति करेगी तलब

दुमका : जूनियर छात्रों को मजबूर कर घर से पैसा चोरी के मामले में बुधवार को बाल कल्याण समिति की टीम ने संत जोसेफ जाकर जांच की और फादर से पूरे प्रकरण के बारे में पूछताछ की। जल्द ही समिति फादर को तलब कर पूछताछ करेगी। स्कूल प्रबंधन को पहले ही विशप जूलियस मरांडी क्लीन चिट दे चुके हैं।

समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार साह, सदस्य सुमिता ¨सह, रंजन सिन्हा के अलावा कई पदाधिकारी जांच के लिए स्कूल पहुंचे। सदस्यों ने फादर पीयूष मरांडी से पूरे घटनाक्रम के बारे में पूछताछ की। फादर ने बताया कि उन्हें सारी घटना की जानकारी देर से मिली। जैसे ही पता चला तुरंत कार्रवाई कर दो छात्रों को स्कूल से निकाल दिया गया। स्कूल प्रबंधन अपने स्तर से भी मामले की जांच करा रहा है। सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। सीसीटीवी से बच्चों पर नजर रखी जा रही है। हांलाकि समिति के कई सवालों का जवाब वे नहीं दे सके। मंगलवार को विशप जूलियस मरांडी ने पूरे प्रकरण में स्कूल प्रबंधन को क्लीनचिट देकर पूरे मामले की जांच की बात कही थी। समिति के अध्यक्ष ने बताया कि फादर को जल्द ही समिति के सामने पेश होने के लिए नोटिस जारी किया जाएगा। वहां पर आरोप लगानेवाले नौ छात्र और आरोपी तीन छात्र द्वारा रिकार्ड किए बयान के आधार पर पूछताछ की जाएगी। बयान के बाद जो भी बात निकलकर सामने आएगी, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। विशप ने क्लीनचिट दी है, इससे विशेष असर नहीं पड़ेगा। स्कूल जाकर फिर से दूसरे बच्चों से बात करने का प्रयास किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी