Dumka news किशोरी की बहन ने ठुकराई चतुर्थ वर्ग की नौकरी

पेट्रोल डालकर जलाई गई दुमका की बेटी को अब उपभोक्ता फोरम के बजाए राजकीय पुस्तकालय दुमका में बतौर कम्प्यूटर आपरेटर के रूप में नौकरी करेगी। मंगलवार को वह उपायुक्त से मिलकर नियुक्ति पत्र वापस लेने का अनुरोध की थी। परिवार के लोगों ने प्रशासन के किए पर आपत्ति जताई थी।

By Gautam OjhaEdited By: Publish:Tue, 13 Sep 2022 10:25 PM (IST) Updated:Tue, 13 Sep 2022 10:25 PM (IST)
Dumka news किशोरी की बहन ने ठुकराई चतुर्थ वर्ग की नौकरी
राजकीय पुस्तकालय दुमका के प्रवेश द्वारा का दृश्य जहां पेट्रोल डालकर जलाई गई युवती करेगी नौकरी।

जागरण संवाददाता, दुमका : पेट्रोल डालकर जलाई गई दुमका की बेटी की बड़ी बहन ने उपभोक्ता फोरम में चतुर्थ वर्ग पद की नौकरी को ठुकरा दिया है। मंगलवार को उसने उपायुक्त से मिलकर नियुक्ति पत्र वापस लेने का अनुरोध किया। इसके बाद उसे राजकीय पुस्तकालय में कंप्यूटर आपरेटर पर नौकरी दी गई। किशोरी की मौत के बाद जिला प्रशासन ने उसकी बड़ी बहन को नौकरी का आश्वासन दिया था। रविवार को विधायक बसंत सोरेन ने आवास पर जाकर अपने हाथों से नियुक्ति पत्र दिया था। उस समय परिवार के लोगों ने नियुक्ति पत्र को गौर से नहीं पढ़ा। सोमवार को जब पत्र पढ़ा तो उसमें चतुर्थ वर्ग के पद पर नौकरी का उल्लेख देख घर के लोग अवाक रह गए। घरवालों का कहना था कि प्रशासन को इस तरह से नहीं करना चाहिए था।

मंगलवार को बड़ी बहन ने घरवालों के साथ जाकर नियुक्ति पत्र वापस करने का प्रयास किया। घर के लोग सीधे डीएसओ से मिले। डीएसओ उन्हें लेकर सीधे डीसी के पास गए। डीसी ने सारी बात समझने के बाद कहा कि अगर वह उपभोक्ता फोरम में काम नहीं करना चाहती है तो राजकीय पुस्तकालय में काम कर सकती है। डीसी से आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने कहा कि अब नई जगह पर ही बेटी योगदान करेगी।

chat bot
आपका साथी