धावाटांड को शिकस्त देकर सिलफर बना विजेता

जागरण संवाददाता दुमका छात्र चेतना संगठन की ओर से नोनीहाट के समीप पहाड़पुर में चल र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Jan 2021 01:22 AM (IST) Updated:Tue, 12 Jan 2021 01:22 AM (IST)
धावाटांड को शिकस्त देकर सिलफर बना विजेता
धावाटांड को शिकस्त देकर सिलफर बना विजेता

जागरण संवाददाता, दुमका: छात्र चेतना संगठन की ओर से नोनीहाट के समीप पहाड़पुर में चल रही दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में सोमवार को धावाटांड को हराकर सिलफर ने ट्राफी पर कब्जा जमाया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिलफर की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 128 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी धावाटांड की टीम महज 85 रन पर सिमट गई। क्षेत्रीय प्रभारी राजीव मिश्रा ने विजेता टीम को कप एवं पारितोषिक राशि देकर सम्मानित किया। वहीं उप विजेता टीम को आदित्य मंटू ओझा एवं गुलशन गुप्ता ने कप एवं राशि देकर सम्मानित किया। राजीव ने कहा कि कुछ दिन पहले हम सभी वैश्विक महामारी कोरोना से उबर पाए हैं हमने जिस प्रकार सूझबूझ दिखाकर कोरोना जैसे आपदा से लड़ाई की, उसके लिए ग्रामीणों के प्रति आभार है। छात्र चेतना संगठन 22 वर्षों से युवाओं की प्रतिभा को सबके समक्ष लाने का प्रयास कर रहा है। समापन के दिन महिला व छात्राओं के लिए म्यूजिक चेयर प्रतियोगिता के अलावा 100 व मीटर एवं 200 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। विजेता प्रतिभागी को सम्मानित किया गया।

------------

जूनियर को हराकर जरमुंडी सेमीफाइनल में

संवाद सहयोगी, बासुकीनाथ: बासुकीनाथ नगर पंचायत के सरडीहा गांव स्थित खेल मैदान में चल रहे टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का पहले क्वार्टर फाइनल में सोमवार को जरमुंडी क्रिकेट टीम ने जरमुंडी जूनियर टीम को 138 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

जरमुंडी टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 229 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसमें बबलू कुमार 63 रन, अजय कुमार 46, विक्की कुमार एवं सत्यम कश्यप 34-34 रनों का योगदान दिया। जरमुंडी जूनियर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए गगन कुमार, सोनू कुमार, छोटू कुमार व राहुल कुमार ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जूनियर की टीम 13.2 ओवर में महज 91 रन पर ही सिमट गई। मिथिलेश कुमार ने 27, सोनू 19 व सानू ने 17 रन का योगदान दिया। गेंदबाज सत्यम कश्यप ने तीन, नीलेश, मिथुन व अजय ने एक-एक विकेट लिया। शानदार गेंदबाजी व बल्लेबाजी के लिए सत्यम कश्यप को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार से पूर्व क्रिकेटर दिलीप साह ने प्रदान किया। कोलकाता की एक संस्था ने उसे मिनी वॉशिग मशीन भी दी। मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष कुंज बिहारी मिश्र, उपाध्यक्ष अनिल पंडा, रोहित दे, सामाजिक कार्यकर्ता रजनीकांत यादव, महेश साह उर्फ कंपनी, अधिवक्ता शिवशंकर पांडेय, संदीप पांडेय, अनिल कुमार राव, मुन्ना राव, बद्री मोदी, अमर कुमार, समरवीर, अनिल आदि थे।

chat bot
आपका साथी